Uttarakhand Viral Video Uttaranchal University: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थिति उत्तरांचल युनिवर्सिटी के बाहर छात्रों का दो गुठ आपस में ही भिड़ गया. दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विश्वविद्यालय के मेन गेट के बाहर ही सड़क पर कैसे छात्र एक दूसरे को पर लात-घूसों और डंडो से पीट रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को भी इस घटना की भनक नहीं लगी. हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है. प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
वीडियो में एक गुट लॉ के छात्रों का लग रहा है. क्योंकि एक गुट के छात्र काले कोट में नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि लॉ डिपॉर्टमेंट के छात्र किसी अन्य डिपार्टमेंट के छात्रों से लड़ाई कर रहे हैं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. @askbhupi नाम के एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. 18 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से छात्र आपस में भिड़ रहे हैं. फिलहाल अभी इस वीडियो की इंडिया डेली पुष्टि नहीं करता है.
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के दो गुटों में हुई हिंसक झड़प। दोनों गुटों में विवि के बाहर ही काफी देर तक लाठी-डंडे चले। पुलिस को नहीं लगी भनक।#Dehradun #viralvideo pic.twitter.com/Cc3awRhx8s
— bhUpi PnWr (@askbhupi) November 14, 2024
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "लॉ वालों और विश्वविद्यालय के लड़के इसी तरह भिड़ते रहते हैं. इस तरह की लड़ाई मैं 2013 से ही देखता आ रहा हूं."
उत्तरांचल विश्वविद्यालय में इस तरह की घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं.