share--v1

अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में UPSC एस्पिरेंट ने शेयर किया दिल छू लेने वाला किस्सा.....निकल जाएंगे आपके आंसू

Viral Love Story: प्यार मोहब्बत सब एक झूठ है... आज दिल, प्यार, चाहत की कोई जगह नहीं है. ये बाते आपने भी कहीं न कहीं सुनी ही होगी लेकिन एक शख्स ने अपने प्रेम कहानी को एक्स पर साझा की है जिसको लेकर हर तरफ लोग सराह रहे हैं.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 15 September 2023, 09:06 AM IST
फॉलो करें:

Viral Love Story: प्यार मोहब्बत सब एक झूठ है... आज दिल, प्यार, चाहत की कोई जगह नहीं है. जगह है तो सिर्फ पैसे कि..... लड़कियां आपसे सिर्फ तभी प्यार करेंगी जब आपके पास होगा. ये बाते आपने भी कहीं न कहीं सुनी ही होगी. कई कहानी में ऐसा दिखाया गया है कि मुहब्बत के लिए पैसा जरूरी है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक UPSC एस्पिरेंट की रिलेशनशिप स्टोरी चर्चे में है. एक UPSC एस्पिरेंट एक्स पर अपनी 5 साल से चल रहे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप का किस्सा शेयर किया है. शख्स ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि एक बार वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था. इस दौरान उसकी प्रेमिका ने देखा कि उसके पर्स में कम पैसे हैं तो उसने चुपके से मेरे पर्स में पैसे रख दिए.

शख्स ने एक्स पर किया पोस्ट

TheSkywalker नामक आईडी से शख्स ने एक्स पर लिखा कि 500 के कई नोटों को शेयर करते हुए लिखा कि मैं पिछले पांच साल से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हूं. UPSC की तैयारी के शुरुआती दिनों में हम दोनों मिले थे. हमने एक साथ कोचिंग की जहां हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शख्स से आगे लिखा कि आज उसकी प्रेमिका MNC में काम करती है और मैं अब भी तैयारी कर रहा हूं. इस साल जब मैं उससे मिलने के लिए गया तो उसने देखा कि मेरे पर्स में बहुत कम पैसे हैं तो उसने बिना मुझे बताए चुपके से मेरे पर्स में पैसे रख दिए. जब उसने मुझे रेलवे स्टेशन छोड़ा तो मैं अपने पर्स को देखकर रो पड़ा. शख्स ने आगे लिखा कि पैसा ऐंठने वाले इस दौर में कोई ऐसा मिल जाए जो आपको इस तरह से सपोर्ट करता है.


सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 2.1 मिलियन व्यूज और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस पोस्ट पर एक महिला ने कहा कि सभी लड़कियां गोल्ड डिगर नहीं होती. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि भगवान ऐसी गर्लफ्रेंड सबको दें.