share--v1

Viral Video: महिला टीचर ने स्कूल में छात्रों से बनवाया रील, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, BSA ने शिक्षिका पर लिया एक्शन

Viral Video: स्कूल में महिला शिक्षिक द्वारा आपत्तिजनक रील बनाने का मामला सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में स्कूल के अन्य शिक्षक ने बीएसए से शिकायत दी जिसके बाद बीएसए ने शिक्षिका पर बड़ा एक्शन लिया है.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 15 September 2023, 08:35 AM IST
फॉलो करें:

Viral Video: यूपी के बुलंदशहर स्थित एक स्कूल में महिला शिक्षिक का क्लास में आपत्तिजनक रील बनाने का मामला सामने आया है. शिक्षिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में स्कूल के अन्य शिक्षक ने बीएसए से शिकायत दी जिसके बाद बीएसए ने शिक्षिका प्रभा नेगी को निलंबित कर दिया है

छात्रों से रील बनवाया करती थी शिक्षका

शिक्षिका प्रभा नेगी पर आरोप है कि वह स्कूल में आए दिन छात्रों से रील बनवाया  करती थी. सोशल मीडिया पर शिक्षिका का रील वायरल होने के बाद स्कूल के अन्य शिक्षकों ने इस मामले में बीएसए को शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने महिला टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस मामले में जांच के लिए दो लोगों की कमेटी बनाई गई है.

ये भी पढ़ें: कैमरे के सामने महिला जर्नलिस्ट के साथ छेड़छाड़, घिनौनी हरकत करने वाला शख्स का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अनुभव शर्मा नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बुलन्दशहर में विधालय में रील बनाने वाली शिक्षिका प्रभा नेगी का वीडियो सोशल मीडिया वायरल. क्लास रूम में बनाई रील्स हो रही हैं सोशल मीडिया पर वायरल. पोस्ट में आगे लिखा गया है कि यह शिक्षिका शिकारपुर के गांव रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है शिक्षिका

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिक्षिका प्रभा नेगी को साड़ी में बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए तो वहीं किसी अन्य वीडियो में शिक्षका को कॉमेडी रील बनाते हुए देखा जा सकता है. बीएसए की ओर से शिक्षिका को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है और कहा गया है कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में UPSC एस्पिरेंट ने शेयर किया दिल छू लेने वाला किस्सा.....निकल जाएंगे आपके आंसू