पंजाब के तरनतारन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस कर्मी की हरकत ने पूरे प्रदेश के लोगों को भी हैरान कर दिया है. हालांकि अब दो पुलिस को इस तरह की हरकत के सस्पेंड कर दिया है. दरअसल सस्पेंड किए गए दोनों पुलिसकर्मियों पर तरनारन क्षेत्र में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के नाम से फेमस धर्मप्रीत सिंह के साथ मारपीट की गई.
खडूर साहिब के गंव दिनेवाल निवासी धर्मप्रीत उर्फ मुख्यमंत्री ने बताया कि वह घर से दूध लेने के लिए निकला था, तभी पड़ोसियों का कुत्ता उसे काटने लगा. इसके बाद वह तलवार लेकर कुत्ते के पीछे भाग, जिसके चलते पड़ोसियों के साथ लड़ाई हो गई. बाद में गांव वालों ने पुलिस को सूचित किया. तब गांव में पहुंची पुलिस ने उसे रोका लेकिन वह गुस्से में था इस बात को लेकर पुलिस से भी बहस हो गई. बाद में पुलिस ने उसके साथ मारपीट की. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
A video from Tarn Taran showing Punjab Police beating a young man named Dharampreet Singh, alias Mukhmantri, is going viral. Following this, SP (D) Ajay Raj Singh stated that the two policemen seen beating the boy have been suspended. However, he added that Dharampreet had an… pic.twitter.com/xrIUEQr9cS
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) November 12, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में एसपीडी अजय राज सिंह ने बताया कि उन्हें टोल फ्री नंबर 112 पर शिकायत मिली थी कि धर्मप्रीत सिंह किसी के ऊपर पथराव कर रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने धर्मप्रीत को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने पुलिस वालों के ऊपर भी पथराव व हाथापाई कर दी. इतना ही नहीं एक पुलिस की तो पगड़ी तक उतार दी. जो वीडियो में नहीं दिखाया गया. उन्होंने आगे कहा कि वीडियो के मुताबिक धर्मप्रीत की पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की गई जिसके चलते विभागीय कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.