menu-icon
India Daily

पति से हुई ऐसी लड़ाई, चलती ट्रेन से कूद गई महिला, वीडियो हो रहा वायरल

पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होना आम बात है. लेकिन तब क्या जब ये किसी की जान ले ले. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला चलती ट्रेन से छलांग लगा देती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
viral
Courtesy: Pinteres

Viral Video: कहते हैं पति पत्नी के बीच तो नोक झोंक चलती रहती है. लेकिन ये नोक झोंक तब खतरनाक रूप ले लेती है जब बात हद से निकल जाती है. जिसका जीता जागता उदाहरण है वायरल हो रहा वीडियो. जिसमें ट्रेन के अंदर एक पति अपनी पत्नी को मरने के लिए उकसाता है. पत्नी भी आवेश में आकर ट्रेन से कूद जाती है. फिर क्या होता है आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं चलिए बताते हैं. 

दरअसल दावा किया जा रहा है की ट्रेन में पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. ये घटना मध्य प्रदेश के उरई से आटा की ओर जाने वाली ट्रेन की है. ट्रेन का नाम है बरौनी एक्सप्रेस.

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि बोगी यात्रियों से खचाखच भरी हुई है. ट्रेन की गेट के पास तक लोगों की भीड़ है. खड़े होने तक के लिए भी जगह नहीं है. काफी देर से महिला और उसका पति ट्रेन के दरवाजे के पास ही थे. तभी अचानक दोनों की लड़ाई शुरू हो गई. बात क्या थी ये तो किसी को नहीं पता लेकिन बात हद से आगे निकल गई. 

वहां मौजूद कुछ यात्रियों ने दोनों पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को फोन में रिकॉर्ड कर लिया. झगड़े के बीच ही महिला गेट के पास गई और दरवाजे से लटक गई. तभी अचानक उसका हाथ छूट गया और वो तेज भागती ट्रेन से गिर गई. गिरने के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया.

रो रहे थे बच्चे

गेट के पास कुछ बच्चों को भी रोते हुए देखा जा सकता है. अंदाजा है कि शायद ये उस महिला के बच्चे होंगे. कुछ लोगों को कहते हुए सुना गया कि ये लड़ाई शराब पीने को लेकर थी. हालांकि महिले के कूदने के पास ट्रेन रुकवाई गई. ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि महिला जिंदा है या नहीं. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.