menu-icon
India Daily

ढाबे पर खाना खा रहे लोगों को SUV ने रौंदा, हादसे का वीडियो देखकर कांप जाएगी रुह

इस हादसे के बाद बोडेली क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है. स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. जबकि तीन घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
गुजरात के छोटा उदयपुर में SUV ने रेस्टोरेंट में घुसकर तीन लोगों को किया घायल
Courtesy: Social Media

Gujarat Car Accident: गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब एक तेज रफ्तार SUV रेस्टोरेंट में घुस गई, जिससे वहां बैठे तीन लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक कार अचानक रेस्टोरेंट की ओर दौड़ती हुई आती है, लगातार हॉर्न बजाती है और रेस्टोरेंट के कपड़े से बने दीवारों में अपनी हेडलाइट्स की रोशनी डालती है. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सोशल मीडिया में वायरल हो रही घटना का वीडियो 1 बजे के आसपास का है. जब ग्राहक बोडेली स्थित एक छोटे से रेस्टोरेंट में बैठे थे. रेस्टोरेंट के भीतर प्लास्टिक की मेजें और हरे कपड़े से दीवारें बनी हुई थीं. फुटेज में दिखाई देता है कि एक ग्राहक, जो फोन पर बात कर रहा था और SUV के पास बैठा था, उसने चौकस तरीके से कार के रास्ते से खुद को हटा लिया और अपनी जान बचा ली. लेकिन पास की मेज पर बैठे दो अन्य लोग अपनी किस्मत से हार गए और गाड़ी की चपेट में आ गए.

जानिए क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि घटना के समय लोग ढाबे पर खाने में व्यस्त थे, जब एक तेज रफ्तार कार बगल वाली सड़क से अचानक उनकी ओर आकर ढाबे को रौंदते हुए निकल गई. वहीं, इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारने के बाद, कार चालक जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकला, वह आगे बढ़ता हुआ दिखता है.

अभी तक नहीं दर्ज हुई FIR

सूत्रों के अनुसार, अभी तक इस मामले में कोई पुलिस केस दर्ज नहीं किया गया है. जानकारी मिली है कि रेस्टोरेंट के मालिकों ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में नहीं दी, क्योंकि रेस्टोरेंट बिना जरूरी परमिट के चलाया जा रहा था. वहीं, जिन लोगों को चोटें आईं, उनका कहना है कि वे मामूली रूप से घायल हुए थे और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई.