Gujarat Car Accident: गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोडेली में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब एक तेज रफ्तार SUV रेस्टोरेंट में घुस गई, जिससे वहां बैठे तीन लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक कार अचानक रेस्टोरेंट की ओर दौड़ती हुई आती है, लगातार हॉर्न बजाती है और रेस्टोरेंट के कपड़े से बने दीवारों में अपनी हेडलाइट्स की रोशनी डालती है. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सोशल मीडिया में वायरल हो रही घटना का वीडियो 1 बजे के आसपास का है. जब ग्राहक बोडेली स्थित एक छोटे से रेस्टोरेंट में बैठे थे. रेस्टोरेंट के भीतर प्लास्टिक की मेजें और हरे कपड़े से दीवारें बनी हुई थीं. फुटेज में दिखाई देता है कि एक ग्राहक, जो फोन पर बात कर रहा था और SUV के पास बैठा था, उसने चौकस तरीके से कार के रास्ते से खुद को हटा लिया और अपनी जान बचा ली. लेकिन पास की मेज पर बैठे दो अन्य लोग अपनी किस्मत से हार गए और गाड़ी की चपेट में आ गए.
सड़क किनारे छोटे से ढाबे पर लोग कैसे आराम से खाना खा रहे हैं, उन्हें क्या पता कि कौन पागल बगल सड़क पर उनका काल बनने गाड़ी चला रहा है। ढाबों को रौंदता हुआ कार चालक लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। वीडियो गुजरात के छोटा उदेपुर जिले के बोडेली का है। pic.twitter.com/WlqvI45Pwj
— thehillnews.in (@thehill_news) December 10, 2024
जानिए क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि घटना के समय लोग ढाबे पर खाने में व्यस्त थे, जब एक तेज रफ्तार कार बगल वाली सड़क से अचानक उनकी ओर आकर ढाबे को रौंदते हुए निकल गई. वहीं, इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारने के बाद, कार चालक जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकला, वह आगे बढ़ता हुआ दिखता है.
अभी तक नहीं दर्ज हुई FIR
सूत्रों के अनुसार, अभी तक इस मामले में कोई पुलिस केस दर्ज नहीं किया गया है. जानकारी मिली है कि रेस्टोरेंट के मालिकों ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में नहीं दी, क्योंकि रेस्टोरेंट बिना जरूरी परमिट के चलाया जा रहा था. वहीं, जिन लोगों को चोटें आईं, उनका कहना है कि वे मामूली रूप से घायल हुए थे और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई.