Viral Stunt Video : सोशल मीडिया पर आप ने बाइक स्टंट के कई तरह के वीडियो देखे होंगे. एक से बढ़कर एक स्टंट जो आपका दिल जीत लेते हैं. लेकिन कभी-कभी स्टंट करने के चक्कर में लेने के देने भी पड़ जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होस उड़ जायेंगे.
दिल्ला पुलिस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि वो इस तरह का स्टंट न करें. दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित रूप से गाड़ी चलाएं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 28 सेकेंड का है. इस वीडियो में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाए हुए दिख रहा. युवक अपनी गाड़ी के आगे वाले पहिए को उठाते हुए लहराते हुए धुआँधार स्टंट करता दिख रहा है. गाड़ी का अगला पहिया हवा में लहरा रहा है. वहीं, पीछे बैठी युवती जमीन से मात्र कुछ इंच दूर है. लेकिन जैसै ही यह वीडियो आगे बढ़ता है तो बाइक चला रहा युवक कंट्रोल नहीं कर पाता और हादसा हो जाता है.
JAB WE MET with an accident due to reckless driving.#DriveSafe@dtptraffic pic.twitter.com/adfwIPtHlX
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 28, 2023
दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इस वीडियो में ये इश्क हाय के गाने को जोड़ते हुए कुछ इस तरह से पेश किया गया . "ये रिस्क हाए, बैठे बिठाए, हड्डियां तुड़वाए."