Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. कभी किसी वीडियो को देख कर खुशी होती है तो कुछ वीडियो आपके आंखों में पानी भर देता है. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसे देखकर आपको समझ ही नहीं आता की इसपर कैसे प्रतिक्रिया देनी है. ऐसा ही एक वीडियो वारल हो रहा है. यह वीडियो ब्राजील से पनामा जा रही कोपा एयरलाइंस के फ्लाइट की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस फ्लाइट में यात्रा कर रहा एक यात्री लैंडिंग से ठीक पहले फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास करने लगाता है. जिसे देखकर फ्लाइट पर यात्रा कर रहे बाकी यात्री डर जाते हैं. हालांकि जल्दी-जल्दी अनियंत्रित यात्री को बाकी पैसेंजर पकड़ लेते हैं और उसे ऐसा करने से रोक दिया जाता है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में फ्लाइट के अंदर का नजारा नजर आ रहा है. फ्लाइट के अंदर अफरा-तफरी मची हुई है. कई यात्री मिलकर एक यात्री को पकड़े हुए हैं, हालांकि इस दौरान भी वो यात्री पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी भी तरीके से फ्लाइट के इमरजेंसी दरवाजे को खोल दिया जाए. न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार लैंडिंग से लगभग 30 मिनट पहले तक फ्लाइट सही ढ़ंग से चल रही थी. तभी एक व्यक्ति विमान के पिछले हिस्से की ओर बढ़ा और अपने खाने की ट्रे से प्लास्टिक का चाकू लहराने लगा. इसके बाद वो फ्लाइट के इमरजेंसी गेट तक जाने के लिए फ्लाइट अटेंडेंट को बंधक बनाने की कोशिश किया. इस दौरान थोड़ी झड़प के बाद वो अगला इमरजेंसी गेट पर पहुंच गया. हालांकि फ्लाइट में सवार लोगों ने उसे पकड़ लिया.
VÍDEO — Passageiro tenta abrir porta de avião em voo Brasília–Panamá; Caso aconteceu na manhã da terça-feira (5), minutos antes de aeronave pousar na Cidade do Panamá. Passageiro foi detido pelas autoridades. pic.twitter.com/gDTyB5fwg3
— Nelson Carlos dos Santos Belchior (@NelsonCarlosd15) November 5, 2024
एयरलाइंस ने दी जानकारी
मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार की सुबह का है. जब कोपा एयरलाइंस की फ्लाइट CM204 ब्रासीलिया से पनामा सिटी की ओर जा रही थी. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान आरोपी पुलिस से भी झड़प करने की कोशिश करता रहा. जिसके दौरान उसके चेहरे पर चोट आ गई. इस घटना की जानकारी देते हुए कोपा एयरलाइंस ने चालक दल और यात्रियों की त्वरित कार्रवाई की भी सराहना की. एयरलाइन की ओर से कहा गया कि चालक दल के पेशेवर रवैये की बदौलत विमान और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई.