Viral Dance Video : कॉलेज में फेयरवेल पार्टियां होती है. इन पार्टियों में छात्र गाना गाते हैं, डांस करते हैं. डांस का एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया की जनता सिर्फ और सिर्फ वाह! वाह कह रही हैं. फेयरवेल पार्टी में एक छात्रा छम्मक छल्लो (Chammak Challo) गाने पर डांस करती दिख रही है. उसके डांस स्टेप्स देख वहां बैठे लोग झूम उठते हैं.
@rusha_dl नाम के इंस्टग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया कि "चाहे मेरा फेयरवेल हो या न हो, स्टेज पर कब्ज़ा करना एक ऐसी आदत है जो कभी नहीं जाएगी... एक परफॉर्मर हमेशा परफॉर्मर ही रहता है!"
काली साड़ी में ढाया कहरॉ
इस वीडियो में काली साड़ी पहनी एक छात्रा शाहरूख खान और करीना कपूर पर फिल्माया गया छम्मक छल्लो गाने पर गजब का डांस किया है. छात्रा ने ब्लैक साड़ी पहन रखी है. ब्लैक साड़ी में छात्रा को डांस करते देख वहां बैठे अन्य छात्र और शिक्षक भी झूम उठे.
आप भी इस वीडियो को देखिए
इस वीडियो को सोशल मीडियो पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. लोग कॉमेंट करके छात्रा के डांस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा "आत्मविश्वास आग है." तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, अद्भुत डांस."
इस वीडियो को करीब 3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं अगर लाइक्स की बात करें तो अभी तर इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.