गुरुग्राम: स्विमिंग पूल में तैरने आया बच्चा, डूबने से हुई मौत, दिल दहला देगा ये VIDEO
सोसाइटी में 3 स्विमिंग पूल हैं. तीनों पर लाइफ गार्ड तैनात हैं लेकिन किसी ने बच्चे को डूबते हुए नहीं देखा. जिस स्विमिंग पूल में बच्चा उतरा है, वह 4 फीट गहरा है, जिसमें बच्चों के उतरने की इजाजत ही नहीं है. लाइफ गार्ड तैनात था, फिर भी उसे बच्चा गिरता हुआ नजर नहीं आया. इस हादसे के बाद पूरे सोसाइटी मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं.
हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 37डी की एक पॉश सोसाइडी में बड़ा हादसा हुआ है. पार्क शीरीन नाम की एक जगह पर एक 5 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. बच्चा तैरने आया था, बगल में लाइफगार्ड टहल रहा था, किसी की नजर तक नहीं गई. जब एक महिला स्विमिंग पूल में तैरने आई तो उसने बच्चे को पूल में पड़ा देखा. महिला ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला.
हादसे का एक सीसीटीवी फुडेज वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि बच्चा तैरने उतरता है, पानी में उतरते ही डूब जाता है. पूल के पास में ही एक लाइफ गार्ड टहल रहा था, जिसका ध्यान ही उस पर नहीं गया. पुलिस इस केस की पड़ताल कर रही है. बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है.
कैसे स्विमिंग पूल में गिरा बच्चा?
बच्चे के घरवालों ने लाइफ गार्ड, पूल के संचालक, सिक्योरिटी गार्ड और क्लब मैनेजर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. बुधवार शाम बच्चा अपनी दादी के साथ स्विमिंग पूल में तैरने गया था. सोसाइटी में 3 पूल हैं. बच्चों को केवल डेढ़ फुट वाले पूल में घुसने की इजाजत है. सोसाइटी में 5 लाइफगार्ड तैनात हैं फिर भी ये हादसा हो गया.
पास में था लाइफ गार्ड, उसकी भी नहीं पड़ी नजर
बच्चे के दादा का कहना है कि जब दादी, उसके लिए कुछ खाना लेने गई थीं, तभी वह पानी में कूद गया. लाइफ गार्ड ने उसे नहीं देखा. बच्चा पानी में उतरते हुए भी नजर आ रहा है. बच्चे के डूबने के बाद उसे बाहर निकालने की कोशिश हुई, उसे लोगों ने होश में लाने की कोशिश की लेकिन कुछ असर नहीं किया. जब अस्पताल ले गए तो वहां बच्चे ने दम तोड़ दिया. पुलिस केस की छानबीन कर रही है