हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 37डी की एक पॉश सोसाइडी में बड़ा हादसा हुआ है. पार्क शीरीन नाम की एक जगह पर एक 5 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. बच्चा तैरने आया था, बगल में लाइफगार्ड टहल रहा था, किसी की नजर तक नहीं गई. जब एक महिला स्विमिंग पूल में तैरने आई तो उसने बच्चे को पूल में पड़ा देखा. महिला ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला.
हादसे का एक सीसीटीवी फुडेज वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि बच्चा तैरने उतरता है, पानी में उतरते ही डूब जाता है. पूल के पास में ही एक लाइफ गार्ड टहल रहा था, जिसका ध्यान ही उस पर नहीं गया. पुलिस इस केस की पड़ताल कर रही है. बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है.
बच्चे के घरवालों ने लाइफ गार्ड, पूल के संचालक, सिक्योरिटी गार्ड और क्लब मैनेजर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. बुधवार शाम बच्चा अपनी दादी के साथ स्विमिंग पूल में तैरने गया था. सोसाइटी में 3 पूल हैं. बच्चों को केवल डेढ़ फुट वाले पूल में घुसने की इजाजत है. सोसाइटी में 5 लाइफगार्ड तैनात हैं फिर भी ये हादसा हो गया.
Tragic incident: 5-year-old drowns in BPTP Park society, Sector 37, despite lifeguard around. Residents demand action from @gurgaonpolice and @DC_Gurugram formed a team to conduct enquiry. #Safety of in-house swimming pools in #Gurugram have come under scanner @HTGurgaon pic.twitter.com/F2ob2YHbct
— Dr. Leena Dhankhar (@leenadhankhar) July 25, 2024
बच्चे के दादा का कहना है कि जब दादी, उसके लिए कुछ खाना लेने गई थीं, तभी वह पानी में कूद गया. लाइफ गार्ड ने उसे नहीं देखा. बच्चा पानी में उतरते हुए भी नजर आ रहा है. बच्चे के डूबने के बाद उसे बाहर निकालने की कोशिश हुई, उसे लोगों ने होश में लाने की कोशिश की लेकिन कुछ असर नहीं किया. जब अस्पताल ले गए तो वहां बच्चे ने दम तोड़ दिया. पुलिस केस की छानबीन कर रही है