menu-icon
India Daily

चल रही थी रामलीला. अचानक रावण ने राम की शुरू कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

दशहरा के मौके पर अमरोहा में रामलीला का आयोजन किया गया था. जिसमें राम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकार को सच्च में गुस्सा आया और वो आपस में भीड़ गए. दोनों की लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Shanu Sharma
Dussehra
Courtesy: x post

Dussehra: दशहरा के मौके पर जगह जगह रामलीला का आयोजन किया गया था. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भी रामलीला का मंचन चल रहा था. जिसके दौराम राम, लक्ष्मण मिलकर रावण पर बाणों की बर्षा कर रहे थे. तभी रावण का किरदार निभा रहे व्यक्ति को सच में गुस्सा आ गया और वो राम के किरदार निभा रहे व्यक्ति से भीड़ गया.

शुरुआत में लोगों को लगा की नाटक चल रहा है. सभी लोग और भी ज्यादा उत्साहित हो गया हालांकि कुछ देर बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा कर अलग किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लोगों ने शांत कराया मामला

कलाकारों की एक समस्या बताई जाती है कि अच्छे कलाकार अपने कलाकारी में इतना डूब जाते हैं कि उन्हें अपना वास्तविक व्यक्तित्व  याद ही नहीं रहता. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. रावण अपने रोल में इस तरीके से डूब गया कि उसे सच्च में गुस्सा आ गया और वो राम से लड़ने लगा. यह पूरी घटना गजरौला क्षेत्र के सलेमपुर गोंसाई गांव की बताई जा रही है.

इस नाटक में गांव के लोगों ने ही हिस्सा लिया था. दोनों कलाकारों के बीच झगड़ा होने के बाद रावण गुस्सा हो गया और अपना कपड़ा और मेकअप निकालकर बीच मंच से चला गया. हालांकि रावण के जाने के बाद खुशी का माहौल अचानक से शांति में बदल गया. जिसके बाद आयोजकों ने उसी समय किसी भी तरीके से दूसरे कलाकारों को तैयार कर रामलीला पूरी करवाई. 

सोशल मीडिया पर वायरल

रावण और राम की लड़ाई का मामला केवल मंच तक नहीं रहा. इस पूरे मुद्दे पर पंचायत बिठाई गई. जिसमें सरपंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए दोनों को समझा कर घर भेजा. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो पर लोगों ने खूब ठहाके लगाए हैं.