Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं जिसमें कोई स्टंटबाजी करता दिखाई देता है तो कोई अजीबोगरीब हरकत करता हुआ नजर आता है. उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक ताजा मामला सामने आया है जहां थाने में रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया है. थाने के अंदर रील बनाने के बाद दोनों युवकों का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. गोंडा पुलिस ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
गोंडा पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक थाने के सामने खड़े होकर सेल्फी कैमरा से रील बना रहे हैं. वीडियो में एक युवक मोबाइल पकड़ा हुआ दिखाई देता है और दूसरा युवक पीछे से चलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में संजय दत्त की 'खलनायक' फिल्म का गाना 'मैं भी शराफत से जीता मगर मुझको शरीफों से लगता था डर...' बज रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक ने रील को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया था जो बाद में वायरल हो गया था.
तू भी शराफत से जी रहा था, रील के चक्कर में निकल गई है हेकड़ी,
— Gonda Police (@gondapolice) September 15, 2023
थाने के अंदर रील बनाना बड़ा भारी, थाना वजीरगंज पुलिस ने थाने के अंदर रील बनाने के दो युवकों को किया गिरफ्तार-#ViralReel pic.twitter.com/9WjvqNGzAM
ये भी पढ़ें: WATCH: अनंतनाग मुठभेड़ पर सीमा हैदर का वीडियो आया सामने, पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी, भारतीय जवानों के लिए पढ़ी कविता
वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गोंडा पुलिस ने एक्स प्लैटफॉर्म पर लिखा कि तू भी शराफत से जी रहा था, रील के चक्कर में निकल गई है हेकड़ी. पोस्ट में आगे लिखा गया है कि थाने के अंदर रील बनाना बड़ा भारी, थाना वजीरगंज पुलिस ने थाने के अंदर रील बनाने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार. दोनों युवकों की पहचान रामगोपाल और अमरनाथ के रूप में हुई है, दोनों वजीरगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 32 साल बाद सोकर उठी 14 साल की लड़की, जागने पर उम्र थी 46 साल, मामला जानकर हैरान हो जाएंगे आप