menu-icon
India Daily

Watch: दिवाली पर बाइक की टंकी में सुतली बम डालकर लगाई आग, शख्स के पागलपन का वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर शख्स के पटाखा बजाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी बाइक की पेट्रोल टंकी पर एक सुतली बम डालकर उसमें आग लगा देता. इसके बाद जो होता है पूछिए ही मत. सुतली बम के फटने के बाद बाइक की टंकी निकलकर दूर जा गिरती है.

auth-image
India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: दिवाली के मौके पर आतिशबाजी करना एक आम बात है. लेकिन ये आतिशबाजी कभी-कभी जिंदगी पर भारी पड जाती है. वैसे तो कई शहरों दिवाली के मौके पर पटाखों पर बैन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद लोग पटाखे बजा रहे हैं. एक शख्स ने ऐसे पटाखा बजाए जिसका वायरल वीडियो देखकर आप भी कहेंगं क्या पागलपन है भाईसाहब. दरअसस, शख्स ने  बाइक की पेट्रोल टंकी में सुतली बम डाला और फिर उसमें आग लगा दिया है. शख्स के इस पागलपन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है .ृ

वायरल वीडियो में एक युवक अपनी पुरानी बाइक की पेट्रोल टंकी में सुतली बम डालते हुए दिखाई दे रहा है. इस युवक ने बम डालने के बाद उसे आग लगाई और फिर तुरंत दूर हट गया. कुछ ही पलों बाद, बम के फटते ही बाइक की टंकी और सीट तेजी से हवा में उछलकर दूर जा गिरीं. यह घटना कब और कहां की है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचााया तहलका

यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @y_iamcrazyy नाम के एक अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमें कैप्शन में लिखा गया, "शाबाश बेटा, अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी में सुतली बम डालकर जला दिया, आगे देखो क्या हुआ." 

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "क्या ये पागल है? ऐसा क्यों कर रहा है." वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मोटरसाइकिल की टंकी निकालने का अच्छा तरीका खोज निकाला."  कुछ लोगों ने इस घटना को "खुद का नुकसान" बताते हुए हैरानी भी जताई.

इस वीडियो ने जहाँ कुछ लोगों को हंसाया, वहीं कुछ ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया. लोग इस तरह की खतरनाक हरकतें करने से बचने की सलाह भी दे रहे हैं.