नई दिल्ली: झारखंड के चतरा जिले के एक स्कूल में उद्घाटन समारोह के दौरान हुए अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हंटरगंज स्थित औरगेरुवा में उच्च विद्यालय में नए भवन का उद्घाटन समारोह में प्रदेश के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, शिक्षा अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद थे. इसी दौरान स्कूल की छत पर अश्लील डांस कराया गया था. उद्घाटन समारोह के दौरान यहां मौजूद लोगों ने डांस का जमकर लुत्फ उठाया.
शिक्षा के मंदिर में लौंडा डांस।
— Sohan singh (@sohansingh05) August 9, 2023
झारखंड के चतरा में स्कूल के नए भवन के उद्घाटन में झारखंड सरकार में मंत्री सत्यांनाद भोक्ता के सामने लौंडा नाच।लौंडा नाच का प्रोग्राम स्कूल के छत पर किया गया था।#Jharkhand #Chatra pic.twitter.com/HuZCv2Qjyd
ये भी पढ़ें: निकल गया गाड़ी का पहिया तो शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि इंजीनियर भी हो जाए फेल, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में साफ तौर पर देखे जा सकता है कि उद्घाटल समारोह के दौरान स्कूल की छत पर अश्लील डांस करवाया गया. इस दौरान झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, शिक्षा अधिकारी और थाना प्रभारी का ने डांस का जमकर लुत्फ उठाया. जानकारी के अनुसार यह पूरा कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला. इस दौरान स्कूली बच्चों का भा लिहाज नहीं किया गया, वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की इस अश्लील डांस के दौरान वहां बच्चे भी मौजूद थे.
शिक्षा विभाग में हड़कंप
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले को लेकर विभागीय सचिव की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को शो कॉज नोटिस भी जारी कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी से विभाग ने इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: भईया जी थोड़ा ब्लंडर हो गया.. ऐसे खुली इस Little Magician की पोल, वीडियो देख लोट-पोट हुए लोग