नई दिल्ली. Train Viral Video: भारतीय रेलवे के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी ट्रेन के अंदर तो कभी ट्रेन के बाहर का. सोशल मीडिया पर ट्रेन के वीडियोज लोगों का ध्यान खींचते है. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन को धक्का लगाया जा रहा है. ट्रेन को धक्का देकर उसे स्टार्ट करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे खतरनाक त्योहार, मनाया जाता है लोगों की मौत का जश्न, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
कार की तरह ट्रेन का धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश
आपने देखा होगा जब भी कार या बाइक स्टार्ट नहीं होती तो उसे धक्का देकर स्टार्ट किया जाता है. सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रेलेवे और पुलिस स्टाफ मिलकर ट्रेन को धक्का देते दिख रहे हैं.
वीडियो में पहले सभी मिलकर धक्का देते हैं तो ट्रेन नहीं हिलता फिर दूसरे दिशा में ट्रेन को धक्का देते हैं तो धीरे-धीरे ट्रेन आगे बढ़ जाती है. ऐसा लगता है कि धक्का देने के बाद ट्रेन स्टार्ट हो जाती है.
आप भी इस वीडियो को देखिए
ट्रेन नहीं चली तो जवानों ने लगा दिया धक्का और कर दिया स्टार्ट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल#ViralVideos #shorts #TRAIN #AbIndiaDaily #RashtraKoSamarpit #IndiaDailyLive@ShamsherSLive @nirajnews @amitsinghvisen pic.twitter.com/lhGPj1CI47
— India Daily Live (@IndiaDLive) July 10, 2023
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग कॉमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं. कई यूजर्स भारतीय रेलवे की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब भारतीय रेलवे का वीडियो वायरल हो रहे हैं. इससे पहले भी कई बार ट्रेन के वीडियो वायरल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- पति की गोद में बच्चा, पत्नी ने संभाली साइकिल, कपल का इमोशनल वीडियो वायरल