MRI मशीन पर लेटे शख्स का खैनी प्रेम देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया में धमाल मचा रहा है वीडियो

Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति, जिसे लोग प्यार से 'चचा' कह रहे हैं, चेकअप के दौरान खैनी मलते और होठों में दबाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और चचा के खैनी प्रेम की चर्चा कर रहे हैं.

Twitter
India Daily Live

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में एक व्यक्ति को MRI मशीन में लेटते हुए भी खैनी मलते और खाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने 'शौक बड़ी चीज है' कहावत को बिल्कुल सही साबित कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल में MRI मशीन पर चेकअप के लिए जाते समय भी उसका ध्यान पूरी तरह खैनी पर है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर उसे MRI मशीन पर चेकअप के लिए लेटाते हैं, लेकिन व्यक्ति का ध्यान टेस्ट पर कम और खैनी पर ज्यादा है।. वह दोनों हाथों से खैनी मलता है और फिर अपनी होठों में उसे दबा लेता है. इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि यह खैनी प्रेम का अनोखा उदाहरण है. लोगों का कहना है कि शख्स के लिए MRI टेस्ट से ज्यादा जरूरी उसकी खैनी है.

सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

यह वीडियो @deeepu057 नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, 'डर भी इनसे डरता है' इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. इसके साथ वीडियो देखकर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं और कुछ ने खैनी प्रेम की तारीफ करते हुए चुटकी भी ली है. इस वीडियो ने खैनी और गुटखा खाने वालों के जुनून को एक नया स्तर दिया है।.

खैनी खाने वालों के स्वैग पर चर्चा

वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं, जिसमें खैनी खाने वालों के इस स्वैग की तारीफ और आलोचना दोनों ही की जा रही है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इसे कहते हैं असली शौक,' तो दूसरे ने लिखा, 'MRI मशीन भी हार मान गई इस जुनून के आगे.'  बता दें, वीडियो कब और कहां का है, यह जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.