share--v1

Viral Video: नन्ही-सी जान को सीने से चिपकाए ई रिक्शा चला रही मां, वीडियो देख पिघल जाएगा आपका दिल

Viral Maa Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो 17 सेकंड का है, जिसमें एक महिला अपने एक हाथ से ई-रिक्शा का हैंडल थामे है और दूसरे हाथ से अपने नन्हें बच्चे को संभाले हुए हैं.

auth-image
Srishti Srivastava
Last Updated : 07 July 2023, 04:10 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: मां के त्याग और प्रेम की बराबरी कोई नहीं कर सकता. एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है. वह खुद भूखा रह लेती है, लेकिन अपने बच्चे को खाली पेट नहीं सोने देती. मां के प्यार को हिंदी फिल्मों में बखूबी दर्शाया गया है. चाहे वह 'मदर इंडिया' हो या फिर 'दीवार'. मां अपने बच्चों के लिए धूप में छांव जैसी होती है. सोशल मीडिया पर भी एक मां का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इस मां के हिम्मत को दिल से सैल्यूट कर रहे हैं. दरअसल, यह मां रोजी-रोटी कमाने के लिए अपने बच्चे को संभालते हुए ई-रिक्शा चला रही है. इस दौरान ही किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.

वीडियो देख पिघला लोगों का दिल

वायरल हो रहा यह वीडियो महज 17 सेकंड का है. इसमें देख सकते हैं कि महिला एक हाथ से ई-रिक्शा का हैंडल थामे है और दूसरे हाथ से अपनी नन्ही- सी जान को संभाले रही है. जी हां, उसने अपने पैरों और हाथों के बीच मासूम को लिटाया हुआ है. शायद बच्चा सो रहा है. जब रिक्शा में सवारियां बैठ जाती हैं, तब महिला एक हाथ से ही ई-रिक्शा को चलाने लगती है. मां के प्यार और जिंदगी के इस कड़वे सच को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट के पर बार-बार देखा जा रहा है. तमाम लोग इस क्लिप को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं.

लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स का भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, 'दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा मां होती है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं'. एक और यूजर ने लिखा, 'मां की जगह कोई नहीं ले सकता.' इस वीडियो को महज 24 घंटे में 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं, इसपर 2 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं.