share--v1

जब अपने ही बच्चे को खा गई बंदरिया, दृश्य देखकर कांप गई जू विजिटर्स की रूह...वजह कर देगी हैरान

Monkey Eat Its Own Baby: बंदर अपने बच्चों से इंसानों की तरह मोहब्बत करते हैं. यदि उसका बच्चा मर भी जाए तो भी वह अपने बच्चे को छोड़ते नहीं हैं और उसे छाती से लगाए फिरते हैं. ऐसे में बंदरिया की इस हरकत ने सभी को हैरान कर दिया.

auth-image
Sagar Bhardwaj
Last Updated : 05 July 2023, 02:53 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: यूरोप के एक चिड़ियाघर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. चिड़ियाघर में जानवरों को देखने आए लोगों के पैसों से उस वक्त जमीन खिसक गई जब एक बंदरिया ने अपने ही बच्चे के शव खो खाना शुरू कर दिया. जिसने भी यह नजारा  देख उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं.

fff
 

आपको बता दें कि बंदर अपने बच्चों से इंसानों की तरह मोहब्बत करते हैं.  यदि उसका बच्चा मर भी जाए तो भी वह अपने बच्चे को छोड़ते नहीं हैं और उसे छाती से लगाए फिरते हैं. ऐसे में बंदरिया की इस हरकत ने सभी को हैरान कर दिया. एक सत्य यह भी है कि दुनिया में एक-दो प्रजाति के बंदर ऐसे भी हैं जो अपने ही बच्चों के शव को खा जाते हैं.

2020 में भी हुई थी ऐसी ही घटना

आपको साल 2020 की ऐसी ही एक घटना बताते हैं. चेक गणराज्य के ड्वुर क्रालोव सफारी  पार्क में ऐसा ही एक नजारा देखा गया था. वहां कुमासी नाम की एक बंदरिया पूरे एक दिन तक अपने मृत बच्चे को लेकर इस उम्मीद में घूमती रही कि शायद वह जिंदा हो जाए, लेकिन सांसे छूटने के बाद जिंदगी कहां लौटती है. 

sf
 

कुमासी बंदरिया ड्रिल प्रजाति से है. आम तौर पर इस प्रजाति के बंदर अपने कुनबे के मृत बंदरों के शव को नहीं खाते, लेकिन कुमासी ने जब अपने बच्चे को खाया तो सभी हैरान रह गए. यह दृश्य बेहद दुर्लभ था. कुमासी ने अपने बच्चे के शव के ज्यादातर हिस्सों को नोंच-नोंचकर खा लिया लेकिन हैरानी की बात ये रही की पिजंड़े में उसके साथ मौजूद अन्य बंदरों ने ऐसा कुछ नहीं किया.

बच्चे को मरा मानने को तैयार नहीं थी  बंदरिया
इटली की पीसा यूनिवर्सिटी में प्राइमेट जीवविज्ञानी एलिजाबेथ पलागी ने बताया कि कुमासी ने अपने बच्चे के शव को अपने करीब ही रखा ताकि चिड़ियाघर के कर्मचारी उसे हाथ न लगाएं. उन्होंने कहा कि बंदरिया यह मानने को तैयार ही नहीं थी कि उसका बच्चा मर गया है. बंदर अक्सर ऐसा करते हैं. वे आसानी से यकीन नहीं करते कि उनका बच्चा मर गया है.

इसके बाद जैसे जैसे समय बीतता गया और जब बच्चे में कोई हलचल नहीं हुई तब बंदरिया को यकीन हो गया कि उसका बच्चा मर गया है. इसके बाद उसने बच्चे के शव को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया.

इसलिए खाया बच्चे का शव

वैज्ञानिकों का कहना है कि बंदरिया अपने बच्चे को खाकर गर्भावस्था में खोई हुई ऊर्जा को दोबारा हासिल करती है.  साल 2019 में कोस्टा रिका में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां सफेद चेहरे वाले कैपुचिन बंदरिया ने  अपने ही बच्चे को खा लिया था. कैपुचिन बंदर आमतौर पर छोटे-मोटे कीड़े मकौड़े या फल-पत्ते आदि खाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में बंदरों में अपने ही बच्चों को खाने की घटनाएं बढ़ी हैं.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: आदमी पर पेशाब करते हुए वीडियो हुआ वायरल तो गुस्साया सोशल मीडिया, जानें सीएम शिवराज ने लिया क्या एक्शन