Viral Video: इंसान इस पृथ्वी का सबसे ताकतवर प्राणी है. धरती पर मौजूद ऐसी कोई प्रजाति नहीं जिसे इंसान ने अपने काबू में ना किया हो. इस बात में भी कोई शक नहीं कि अगर आज धरती पर डायनासोर होते तो इंसान उनके ऊपर बैठक भी सवारी कर रहा होता. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स की ताकत देखिए कि उसने दुनिया के सबसे भारी, विशालकाय ग्रीन एनाकोंडा को अपने कंधों पर उठा लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
असली टार्जन
पूर्व एनएफएल खिलाड़ी होल्स्टन की जानवरों को लेकर एक खास दीवानगी है. जंगली जानवरों को लेकर किए गए अपने कार्यों को लेकर मशहूर हुए माइक को 'द रियल टार्जन' के नाम से भी जाना जाता है. जानवरों के साथ उनके प्यार और बेखौफ होकर उनके साथ बातचीत करने के तौर तरीकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर कर दिया है.
यूजर्स को सताई शख्स की चिंता
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शख्स ने विशालकाय एनाकोंडा को अपने कंधे पर सहजता से उठाया है. उसके इस कारनामे को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो रही है और लोगों ने इस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- मैं हमेशा आपके लिए डरा रहता हूं, यह पता है कि आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं, लेकिन मुझे सांपों से बहुत डर लगता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- वह तो फिल्म एनाकोंडा सिर्फ लोगों को डराने के लिए थी.