menu-icon
India Daily

स्टंट का चस्का बाबू भैया! कमरे में बाइक चला रहा था शख्स, फिर जो हुआ वो मजेदार है

Man Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो घर के अंदर ही बाइक से स्टंट करता नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
स्टंट का चस्का बाबू भैया! कमरे में बाइक चला रहा था शख्स, फिर जो हुआ वो मजेदार है

नई दिल्ली: इन दिनों हर कोई स्टंट करने के क्रेज के पीछे पागल हुआ जा रहा है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, हर किसी को स्टंट करने का चस्का चढ़ा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया. इस वीडियो में एक शख्स घर के अंदर ही बाइक से स्टंटबाजी करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, कुछ देर बाद जो होता है उसे देख हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हुआ जा रहा है. 

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में बजा 'चोली के पीछे क्या है' गाना तो लड़के ने कर दिया बवाल डांस, झूम उठे लोग
 

वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में यह शख्स पहले तो कमरे में धीरे-धीरे बाइक को मूव कराता है. इसके बाद जब इसे लगता है कि बाइक की स्पीड बढ़ानी चाहिए तब ऐसा कुछ होता है कि, जिसकी कल्पना उसने कभी नहीं की होगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही शख्स स्टंट में स्पीड लाना शुरू करता है, बाइक का अगला पहिया टीवी से टकरा जाता है. जिसके बाद उसका महंगा टीवी गिरकर टूट जाता है.

यह भी पढ़ें- शादी के फंक्शन में शख्स को नाचते देख कैमरामैन को चढ़ गया ऐसा जोश कि....फिर जो हुआ आप खुद ही देख लीजिए

कितने मिले व्यूज?
इस वीडियो को @diogo_grau062 के इंस्टाग्राम हैंडल पर 14 अगस्त को अपलोड किया गया था. वीडियो पर अबतक करोड़ो व्यूज आ चुके हैं. वहीं इसे 86 हजार लोगों ने लाइक भी किया है.