share--v1

यहां के मेयर ने मगरमच्छ से रचाई शादी, कहा - मेरी राजकुमारी...

Man Married With Crocodile : मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला नगर के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने मगरमच्छ से शादी की है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 04 July 2023, 08:22 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली. Man Married With Crocodile : आपने अजीब तरह की शादियों के बारे में सुना होगा. शादी करने वाले लोग संभवत एक ही प्रजाती के होते हैं. लेकिन एक ऐसी ख़बर सामने आई है, जो आपको अचंभित कर सकती है. दरअसल, एक मेयर ने मादा मगरमच्छ से शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.

आपको दुनिया में इस तरह के अनोखे काम करने वाले बहुत लोग मिल जाएंगे. मगरमच्छ से शादी करने का अनोखा काम किया है मैक्सिको के एक मेयर ने. मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला नगर के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने मादा मगरमच्छ को अपनी पत्नी बनाने का फैसला किया. उन्होंने अपनी इस शादी में डांस भी किया.

राजकुमारी है मादा मगरमच्छ
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार  मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने बताया कि "हम एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. मैं अपनी पत्नी की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं और यही महत्वपूर्ण है. कोई प्यार के बिना शादी नहीं कर सकता... मैं मादा मगरमच्छ के साथ शादी के लिए तैयार हूं, जो किसी राजकुमारी जैसी है."

यह भी पढ़ें- दुनिया की एक ऐसी नदी जिसमें पानी नहीं पत्थर बहते हैं, कारण जान हो जाएंगे हैरान

मैक्सिको में मादा मगरमच्छ को राजकुमारी माना जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो मगरमच्छ से यह वैवाहिक परंपरा पिछले 230 वर्षों से चली आ रही है. इस मान्यता के अनुसार मेयर को राजा माना जाता है. और राजा होने के नाते उन्हें रेप्टाइल के साथ शादी करनी पड़ती है.

दुल्हन की तरह सजाया जाता है

जैसे शादी में हम मानव सज-धजकर तैयार होते हैं. उसी तरह मैक्सिको में मादा मगरमच्छ को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. विवाह के माध्यम से पृथ्वी के साथ जुड़ने, वर्षा, अच्छी फसल और सद्भाव के लिए निवासी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. शादी का आयोजन टाउन हॉल किया जाता है. इस दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ डांस करता है. इतना ही नहीं दूल्हे को अपनी दुल्हन (मगरमच्छ) को किस भी करना होता है.

यह भी पढ़ें- इस गांव के लड़कों की नहीं हो रही है शादी, कारण जान उड़ जाएंगे आपके होश, नहीं कर पाएंगें विश्वास!