Watch: लिफ्ट बंद होते ही आग का गोला बन गई EV की बैटरी, वीडियो देखकर आँखों पर यकीन ही नहीं होगा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति लिफ्ट के अंदर बैटरी लेकर एंटर करता है. जैसे ही लिफ्ट का गेट बंद होता है बड़ा हादसा हो जाता है. बैटरी आग का गोला बन जाती है. व्यक्ति झुलस जाता है. हादसे का वीडियो देखकर आप अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
Viral Video: ईवी यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल. आज के समय इन गाड़ियों का चलन है. लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद रहे हैं. इन गाड़ियों में बैटरी लगती है. बैटरी को चार्ज करना पड़ता है. वैसे तो ये गाड़ियां बहुत ही सेफ और सिक्योर मानी जाती है लेकिन इनमें लगने वाली बैटरी कई बार बड़े हादसे का कारण बनती हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एक शक्स ईवी की बैटरी लेकर लिफ्ट के अंदर आता है. लिफ्ट बंद करते हैं बैटरी आग का गोला बन जाती है. वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Jasmeen Kaur नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बताया कि किस तरह से ये हादसा हुआ.
देखिए कैसे हुआ लिफ्ट में बड़ा हादसा
इस लिए लिफ्ट में आग का गोला बन गई बैटरी
Jasmeen Kaur नाम के एक्स यूजर ने कैप्शन में लिखा कि व्यक्ति बैटरी लेकर लिफ्ट के अंदर प्रवेश करता है. लिफ्ट का गेट बंद होता है बैटरी का इलेक्ट्रो चार्ज पूरे लिफ्ट को मैग्नेटिक फील्ड में बदल दिया. यानी पूरे लिफ्ट चुम्बकीय क्षेत्र में बदल गई. इससे पहले ही बैटरी डैमेज हो गई.
बेहोश हुआ व्यक्ति, शरीर हुआ काला
लिफ्ट के लिए बाहर दो लोग इंतजार कर रहे थे. जैसे ही गेट खुला दोनों लोग डर जाते हैं. एक व्यक्ति दौड़ कर जाता है सिक्योरिटी को बुलाकर लाता है. फिर इसके बाद लिफ्ट के अंदर फंसे उस व्यक्ति को निकाला जाता है. व्यक्ति का पूरा शरीर काला पड़ चुका है. देखने से लग रहा है कि उसके अंदर जान नहीं है. कुछ देर बाद डॉक्टर आता है. बैटरी के चलते हादसे का शिकार हुआ व्यक्ति मुंह से कुछ बोलता दिखता है.
इस तरह के बैटरी लिफ्ट के अंदर ले जाने से बचना चाहिए. नहीं तो किसी के साथ भी इस तरह का हादसा हो सकता है. बड़ी बैटरी ले जाने से इस तरह की घटनाएं घट सकती हैं.