अटलांटिक महासागर में दिखा समुद्री दानव, 14 फीट लंबे और 1653 किलो वजनी जीव ने वैज्ञानिकों को किया हैरान, सामने आया वीडियो
OCEARCH के वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक जॉन टिमिंस्की के अनुसार, कंटेंडर ने मैसाचुसेट्स के तट से सेंट लॉरेंस की खाड़ी तक 857 मील की यात्रा की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी गणना के अनुसार शार्क ने प्रतिदिन औसतन 12 मील की यात्रा की.
Largest White Shark Caught In Atlantic Ocean: अटलांटिक महासागर के उत्तरी तट पर हाल ही में एक ग्रेट व्हाइट शार्क को देखा गया. इस जीव का आकार ही इसकी एकमात्र आश्चर्यजनक विशेषता नहीं है, बल्कि इस विशाल शिकारी जीव का स्थान भी वैज्ञानिकों को हैरान कर रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार यह ग्रेट व्हाइट शार्क प्रजाति की थी, जिसकी लंबाई लगभग 14 फीट बताई जा रही है. विदित हो कि ग्रेट व्हाइट शार्क आमतौर पर गर्म या समशीतोष्ण जल वाले क्षेत्रों में पाई जाती है. लेकिन अटलांटिक के उत्तरी ठंडे जल में इनका दिखना सामान्य नहीं है. इससे वैज्ञानिकों को यह संकेत मिलता है कि ये शार्क अपना प्रवास मार्ग बदल रही है.
बड़े समुद्री जीवों पर शोध करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था, OCEARCH ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि उसने कनाडा के तट पर लगभग 14 फुट लंबे नर विशाल सफ़ेद शार्क, कॉन्टेंडर को ट्रैक किया है. शार्क ट्रैकिंग साइट के लिए प्रसिद्ध इस संस्था ने बताया कि उसे "सेंट लॉरेंस की खाड़ी से एक दुर्लभ पिंग (ध्वनि) मिली है, एक ऐसा क्षेत्र जहाँ हमें अक्सर OCEARCH-टैग की गई शार्क के संकेत नहीं मिलते."
शार्क ने प्रतिदिन औसतन 12 मील की यात्रा की
OCEARCH के वरिष्ठ डेटा वैज्ञानिक जॉन टिमिंस्की के अनुसार, कंटेंडर ने मैसाचुसेट्स के तट से सेंट लॉरेंस की खाड़ी तक 857 मील की यात्रा की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी गणना के अनुसार शार्क ने प्रतिदिन औसतन 12 मील की यात्रा की. OCEARCH के संस्थापक और अभियान के अगुआ क्रिस फिशर ने कहा कि "केवल कुछ ही पक्षी इतनी दूर उत्तर तक पहुँच पाए हैं. ऐसा जानवर, जो गर्मी और पतझड़ उत्तर में बिताता है - आखिर कर क्या रहा है? दरअसल, वे सर्दियों की तैयारी में ही लगे रहते हैं."
5 सालों तक रियल टाइम देता प्रदान करेगा कंटेन्डर पर लगाया गया SPOT टैग
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में जनवरी में कंटेंडर तब सुर्खियों में आया था, जब OCEARCH ने उसे पहली बार देखा था. उन्होंने बताया था कि वह जीव 13 फीट, 8 इंच लंबा और 1,652.8 पाउंड वज़न का है. उस समय, OCEARCH ने दावा किया था कि "कंटेन्डर पर लगाया गया SPOT टैग लगभग पाँच सालों तक रीयल-टाइम डेटा प्रदान करेगा, जिससे हमें उसकी गतिविधियों पर नज़र रखने और उसके प्रवास पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी.
और पढ़ें
- बुजुर्ग महिला को घरेलू नुस्खा पड़ा भारी, पीठ दर्द के लिए निगल गई 8 जिंदा मेंढक और फिर...
- सूरत में नौकरानी ने खरीदा 50 लाख कैश देकर 3BHK फ्लैट, सेविंग्स देखकर उड़े मालकिन के बेहोश!
- Chain Snatching Incident: दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट, CCTV में कैद हुई वारदात, नोएडा-गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग का बढ़ता खौफ