menu-icon
India Daily
share--v1

32 साल बाद सोकर उठी 14 साल की लड़की, जागने पर उम्र थी 46 साल, मामला जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Karolina Olsson: डॉक्टर उसकी हालत देखकर चौंक गए क्योंकि करोलिना ओल्सन न तो मरी थी न तो कोमा में थी.

auth-image
Gyanendra Tiwari
32 साल बाद सोकर उठी 14 साल की लड़की, जागने पर उम्र थी 46 साल, मामला जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Viral Story: बेहतर स्वास्थ्य के लिए जितना जरूरी खाना-पीना है उतना ही जरूरी है भरपूर नींद. इंसान को एक दिन 8 घंटे की नींद लेना चाहिए. आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सोने के लिए 5 घंटे मिल जाएं तो भी बड़ी बात है लेकिन एक महिला 32 साल तक सोती रही. आप इस खबर से थोड़ा हैरान जरूर हुए होंगे लेकिन ये सच है. ये पूरा मामला स्वीडन का है. 

14 साल से 46 साल

जिस महिला की कहानी हम बताने जा रहे हैं उसका नाम करोलिना ओल्सन (Karolina Olsson) है. वह स्वीडन की निवासी थी. ये कहानी 19वीं सदी की है.  वो स्कूल से वापस आ रही थी अचानक उसके सिर किसी चीज से टकरा जाता है और वो नीचे गिर जाती है. ठंड का समय था. कुछ दिन तक सब सही था. फिर आती है 22 फरवरी 1976 जब करोलिना ओल्सन अपने घर वालों से कहती है कि उसके दांत में दर्द उठ रहा है. घरवालों को लगता है कि नार्मली दर्द होगा सुबह तक सब ठीक हो जाएगा और करोलिना ओल्सन को सोने के लिए भेज देते हैं. 

अगली सुबह जब घरवाले उसे जगाने जाते हैं तो वह उठती ही नहीं. डॉक्टर को बुलाया जाता है. चेकअप होता है, दवा होती है फिर भी वह नहीं उठती है. करोलिना ओल्सन की आंखें खुलती है तो सीधा 32 साल बाद जब वो 46 साल की हो चुकी होती हैं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो कभी उठेंगी.

यह भी पढ़ें- Science Behind Love: तो प्यार में इसलिए मिलता है धोखा! वैज्ञानिकों ने बता दिया सच

डॉक्टरों ने karolina Olsson का इलाज किया उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि उसे क्या हुआ है. चिकित्सक उसकी हालत देखकर चौंक गए क्योंकि करोलिना ओल्सन न तो मरी थी न तो कोमा में थी. बस उसकी सांसे ही चल रही थी. इस स्थिति में न तो उसके बाल बढ़ रहे थे और न ही नाखून बढ़ रहे थे.

डॉक्टरों ने मान ली हारी

6 साल तक इलाज करने के बाद करोलिना ओल्सन का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने भी हार मान ली. उन्होंने उसके घरवालों को वापस ले जाने को कहा. करोलिना ओल्सन के घरवाले उसे वापस ले आए और उसकी देखरेख करते रहे. इस दौरान वो उसे चीनी और दूध पिलाते रहे.


खुल गई गई नींद

22 फरवरी 1876 से सो रही करोलिना ओल्सन की आंखे 3 अप्रैल 1908 को खुलती है. उनके भाई का निधन हो गया था. वो जमीन पर रेंग रही थी. घर की एक नौकर ने उन्हें चलते देखा. जब उनकी आंखें खुली तो वह 46 साल की हो चुकी थी. उनका शरीर बेहद कमजोर हो चुका था.


कुछ नहीं रहा याद

यह जानकारी जब डॉक्टरों को मिली तो वह करोलिना ओल्सन के पास गए. उनसे पूछा कि 32 सालों में क्या हुआ तो उसने कहा उसे कुछ नहीं याद है. भले ही वो उम्र में 46 साल की थी लेकिन उनकी शक्ल 14 साल की बच्ची की तरह ही लग रही थी.

यह भी पढ़ें- भविष्य को बचाओ! अगर अब भी नहीं दिया ध्यान तो अगले 7 साल में हर सेकंड में पैदा होने वाले एक बच्चे का होगा ये हाल

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!