IND vs AUS final 2023: अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले भाजपा ने टीम इंडिया को चीयर्स करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट पर कांग्रेस ने ऐसा रिप्लाई दिया कि यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आने शुरू हो गए. दरअसल, भाजपा ने रविवार सुबह टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा- Come on Team India, हमें आप पर भरोसा है.
True that!
— Congress (@INCIndia) November 19, 2023
JEETEGA INDIA 🇮🇳 https://t.co/nLEInv14WR
भाजपा के इस पोस्ट पर कांग्रेस ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ये बिलकुल सच है, जीतेगा INDIA. दरअसल, भाजपा के पोस्ट में अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में INDIA लिखा था, वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्षी गठबंधन का नाम भी INDIA है. कांग्रेस के रिप्लाई के बाद एक यूजर ने लिखा- ऐसा पहली बार हुआ है…
Congress and BJP uniting for the first time and it's for Team India 🥹❤️
— Pari (@BluntIndianGal) November 19, 2023
एक्स पर परी नाम के हैंडल से लिखा गया- कांग्रेस और बीजेपी पहली बार एक हो रहे हैं और ये टीम इंडिया के लिए है.
प्रांजुल नाम के हैंडल से मजेदार कमेंट करते हुए एक फोटो पोस्ट किया गया, जिसमें दो महिलाएं दिख रहीं हैं और फोटो पर लिखा था- सौतन बनी सहेली.
People in comment section- pic.twitter.com/eSbkT35Fdn
— Pranjul Sharma (@pranjultweet) November 19, 2023
एक अन्य यूजर ने एक फोटो पोस्ट किया जिसमें रामानंद सागर की रामायण सीरियल की शूटिंग दिख रही है. तस्वीर में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोहिल और रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं.
Congress and BJP today🥹 pic.twitter.com/p9E6JynnTq
— Ashish 𝕏|.... (@Ashishtoots) November 19, 2023
एक यूजर ने हाथ में कमल फूल खिलने वाली तस्वीर शेयर की और लिखा- ऐसा पहली बार हुआ है.
This is the first time ever pic.twitter.com/xaNXfnBIpO
— Sandeep Nirvan (@Sandeepnirvan_) November 19, 2023
एक यूजर ने लिखा- भाजपा, टीम इंडिया की बात कर रही है, न की कांग्रेस की अगुवाई वाली INDIA की.
They are talking about India🇮🇳 not I.N.D.I.A.✋
— Param|PCS 🇮🇳 (@FunMauji) November 19, 2023
बता दें कि अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 29 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें