share--v1

Team India को लेकर भाजपा के पोस्ट पर कांग्रेस का मजेदार रिप्लाई, यूजर्स बोले- ऐसा पहली बार हुआ है...

अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 29 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं.

auth-image
Gyanendra Sharma
फॉलो करें:

IND vs AUS final 2023: अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले भाजपा ने टीम इंडिया को चीयर्स करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट पर कांग्रेस ने ऐसा रिप्लाई दिया कि यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आने शुरू हो गए. दरअसल, भाजपा ने रविवार सुबह टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा- Come on Team India, हमें आप पर भरोसा है. 

भाजपा के इस पोस्ट पर कांग्रेस ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ये बिलकुल सच है, जीतेगा INDIA. दरअसल, भाजपा के पोस्ट में अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में INDIA लिखा था, वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्षी गठबंधन का नाम भी INDIA है. कांग्रेस के रिप्लाई के बाद एक यूजर ने लिखा- ऐसा पहली बार हुआ है…

एक्स पर परी नाम के हैंडल से लिखा गया-  कांग्रेस और बीजेपी पहली बार एक हो रहे हैं और ये टीम इंडिया के लिए है.

प्रांजुल नाम के हैंडल से मजेदार कमेंट करते हुए एक फोटो पोस्ट किया गया, जिसमें दो महिलाएं दिख रहीं हैं और फोटो पर लिखा था- सौतन बनी सहेली.

एक अन्य यूजर ने एक फोटो पोस्ट किया जिसमें रामानंद सागर की रामायण सीरियल की शूटिंग दिख रही है. तस्वीर में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोहिल और रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं.

एक यूजर ने हाथ में कमल फूल खिलने वाली तस्वीर शेयर की और लिखा- ऐसा पहली बार हुआ है.

एक यूजर ने लिखा- भाजपा, टीम इंडिया की बात कर रही है, न की कांग्रेस की अगुवाई वाली INDIA की.

अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला जारी

बता दें कि अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 29 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें