menu-icon
India Daily

बागपत में चाट युद्ध के बाद महिलाओं के बीच लट्ठ युद्ध, एक दूसरे के ऊपर जमकर बरसाई लाठियां, वीडियो में देखें महासंग्राम

साल 2021 में बागपत में चाट युद्ध हुआ था जिसमें दो चाट दुकानदारों के बीच जमकर लाठियां चली थीं. अब उसी धरती पर लट्ठ युद्ध हुआ है हालांकि इस बार रणभूमि में पुरुष नहीं महिलाएं हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
in Baghpat women lathicharged each other

Baghpat News: उत्तर प्रदेश की धरती भी अजीब है. यहां बात-बात पर लोगों के बीच लाठी-डंडे और गोलियां चल जाती हैं. हालांकि आम तौर पर इस तरह की घटनाएं पुरुषों के बीच देखने को मिलती हैं लेकिन बागपत में तो कहानी ही पलट गई. यहां दो गुटों की महिलाओं में किसी बात पर बहस होने के बाद ऐसा युद्ध हुआ कि सब देखते रह है. केवल बागपत ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस युद्ध के चर्चे हो रहे हैं.

साल 2021 में बागपत में चाट युद्ध हुआ था जिसमें दो चाट दुकानदारों के बीच जमकर लाठियां चली थीं. अब उसी धरती पर लट्ठ युद्ध हुआ है हालांकि इस बार रणभूमि में पुरुष नहीं महिलाएं हैं.

एक-दूसरे पर टूट पड़ीं महिलाएं
इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक गली में कई सारी महिलाएं एक-दूसरे पर लाठी बरसाती नजर आ रही हैं.

दोघट कस्बे में हुआ महासंग्राम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना बागपत थाने के दोघट कस्बे में हुई. मामूली विवाद के बाद दोनों पक्ष की महिलाएं एक दूसरे से भिड़ गईं और करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच में जमकर लठी-डंडे चले.

हालांकि इन महिलाओं ने इतनी शालीनता बरती कि किसी के सिर पर वार नहीं किया जैसा कि अक्सर पुरुषों के बीच की लड़ाई में देखा जाता है. पुरुषों में अगर इतनी देर तक लाठी चल गई होती तो पता नहीं कितने मर जाते.