नई दिल्ली: दुनिया में कई तरह के जीव जंतु रहते हैं. सभी की बनावट और क्षमताएं अगल-अगल होती हैं. धरती पर कुछ ऐसे प्राणी भी पाए जाते हैं जो आंखें बंद कर के भी सब देख लेते हैं. आप ऐसे प्राणियों के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. हम आपको ऐसे 5 प्राणियों के बारे में बताएंगे जो आंखें बंद करके भी सबकुछ देख लते हैं.
ऊंट- ऊंट रेगिस्तान में पाया जाता है. इसे रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. इसकी आंखों में खासियत होती है, जिसमें तीन पलकें होती हैं. तीसरे पलक को निक्टटेटिंग झिल्ली कहा जाता हैं ये बहुत पतली और पारदर्शी होती है. इसे बंद करने के बाद भी ऊंट देख सकता है. रेगिस्तान में काफी धूल और रेत उड़ते हैं इसलिए इसकी मदद से ऊंट आंखें बंद कर भी देख लेता है और धूल से अपने को बचा लेता है.
गिरगिट : रंग बदलने में माहिर गिरगिट आंखें बंद करके देखने में भी सक्षम है. इसकी पलकों के बीच में छोटे छोटे छेद होते हैं जिसके कारण सबकुछ देख लेता है. इनकी आंखें एक-दूसरे से विपपरीत स्वतंत्र रूप से भी घूम भी जाती हैं, जिसके चलते ये अपने आस-पास नजर रखकर तुरंत ही शिकार की तलाश कर लेते हैं.
चमगादड़ : कहते हैं चमगादड़ दिन में नहीं सोते हैं. दिन में उन्हें दिखाई भी नहीं देता. हालांकि रोचक तथ्य यह है कि उड़ते समय वे अपनी आंखों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. अगर इनकी आंखों को गोंद से चिपका भी दिया जाए तो भी ये उड़ सकता है. ये आंखों के इस्तेमाल केवल कीड़े मकोड़े या अपने भोजन को देखने में करते हैं.
स्किंक: स्किंक छिपकली की एक प्रजाति है जोकि लहरा कर चलता है. ये आंखें बंद कर के भी देख लेता है. जमीन में अपना बिल बनाते समय भी ये अपनी आंख बंद रखता है. इसकी आंखों में एक पारदर्शी झिल्ली होती है जिसती वजह से ये सबकुछ देख पाता है.
उल्लू: उल्लू भी अपनी आंखें बंद कर के देख सकता है. इसकी आंखें बड़ी-बड़ी होती है. पलकों में छोटे-छोटे छेद होते हैं जिसके कारण ये आंखें बंद कर भी देख लेता है.