menu-icon
India Daily

आराध्या आपके साथ हमेशा कैसे रहती है? ट्रोलर्स को जवाब देकर ऐश्वर्या ने की बोलती बंद

मशूहर अभिनेती व मिस वर्ल्ड रह चुकी एश्वर्या राय के साथ अक्सर बड़े प्रोग्राम में आराध्या बच्चन को देखा जाता है. इवेंट हो, या फिर कोई बड़ा अवार्ड फंक्शन हो, आराध्या बच्चन हमेशा ऐश्वर्या के साथ पहुंचती हैं. ऐसे में मां-बेटी की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल की जाती है.

auth-image
Madhvi Tanwar
Mumbai News
Courtesy: Social Media Instagram

मशूहर अभिनेती व मिस वर्ल्ड रह चुकी एश्वर्या राय के साथ अक्सर बड़े प्रोग्राम में आराध्या बच्चन को देखा जाता है. इवेंट हो, या फिर कोई बड़ा अवार्ड फंक्शन हो, आराध्या बच्चन हमेशा ऐश्वर्या के साथ पहुंचती हैं. ऐसे में मां-बेटी की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल की जाती है. इस बार तो एक ट्रोलर ने खुद ऐश्वर्या से एक ऐसा सवाल कर डाला जिसका ऐश्वर्या ने ऐसा जवाब दिया की ट्रोलर्स की बोलती ही बंद हो गई. 

IIFA अवार्ड्स के कार्यक्रम में मां-बेटी दिखी साथ

हाल ही में अबू धाबी में IIFA अवार्ड्स का कार्यक्रम हुआ, इसमें ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ  शिरकत करने पहुंची. इस दौरान कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया. इसमें कई तरह से सवाल कर डालने. कई यूजर्स यह भी पूछा कि आराध्या स्कूल जाती भी हैं या नहीं? ऐश्वर्या राय ने सभी सवालों के जवाब दिए. 

आराध्या हमेशा आपके साथ कैसे रहती है?

IIFA 2024 के कार्यक्रम में एक ट्रोलर ने जब यह पूछा कि- आराध्या आपके साथ हमेशा कैसे रहती है? वो हमेशा से ही बेस्ट है. इसके जवाब में ऐश्वर्या कहती हैं, "वो मेरी बेटी है इसलिए वो हमेशा मेरे साथ रहेगी". इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग ऐश्वर्या की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि, "वो उसकी बेटी है. आराध्या उसके साथ नहीं तो क्या तुम्हारे साथ रहेगी". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ऐश्वर्या ने बिलकुल सही कहा".

परवरिश को लेकर बोली ऐश्वर्या 

ऐश्वर्या से आईफआ में उनकी बेटी की परवरिश को लेकर भी पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा कि, "सुनो, तुम एक मां हो और तुम यह अच्छे से जानती हो की- हम सभी इंसान हैं, हम बैठकर एक-दूसरे को सलाह नहीं देंगे या एक-दूसरे के साथ शेयर नहीं करेंगे, हमारे पास कोई नोटबुक या किताब नहीं है. आप सभी एक साथ, एक तरह से पैदा हुए हैं और आप अपनी बेटी के लिए बेस्ट हैं".