Gaur City Lift Viral Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में एक कुत्ते को लेकर फिर विवाद हुआ है. दरअसल, एक युवक अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाना चाहता था और लिफ्ट में एक बच्चा मौजूद था जो कुत्ते से डर रहा था. इसी पर एक महिला भड़क जाती है और कहती है कि आपको वेट करना चाहिए जिसके बाद विवाद बढ़ जाता है.
महिला की बात का जवाब देते हुए युवक कहता है कि कुत्ते से अगर आपको दिक्कत है तो आप लिफ्ट से बाहर आ जाइए. असल में उस युवक का कहना था कि कुत्ते के मुंह पर जाली लगी हुई है इसलिए वह कुछ नहीं करेगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है.
गौर सिटी 7th एवेन्यू: एक बेचारा बच्चा लिफ्ट में पहले से था और कुत्ते के डर से रो रहा था पर इन कुत्ते वाले भाई साब की जिद्द थी की वो उसी लिफ्ट से जाएंगे क्यूंकि इनके कुत्ते ने muzzle पहन रखा था। pic.twitter.com/pW9HrYHxrL
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) September 25, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता लिए सोसायटी की लिफ्ट के पास खड़ा है. युवक लिफ्ट में प्रवेश करना चाहता है और लिफ्ट में बच्चा है जो कुत्ते से डर रहा होता है. इसके बाद भी युवक कुत्ते को लिफ्ट में ही लेकर जाना चाहता है. इस दौरान वीडियो बनाती हुई एक महिला आती है और कहती है आपको वेट करना चाहिए. इस पर वह युवक कहता है कि अगर आपको दिक्कत है तो लिफ्ट से बाहर आ जाइए.