menu-icon
India Daily

Watch: Live मैच में खिलाड़ी पर गिरी आसमानी बिजली, बीच मैदान में ही हो गई मौत, देखें खौफनाक Video

Viral Video: खेल के दौरान तूफान की गति तेज होने लगी थी, जिसके चलते रेफरी ने 22 मिनट बाद मैच रोकने का निर्णय लिया. उस समय युवेंटुड बेलाविस्टा टीम 2-0 से आगे थी. जैसे ही सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, अचानक बिजली गिरी और कई खिलाड़ी एक साथ मैदान पर ही गिर गए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
football Player Dies in live match by Lightning
Courtesy: Social Media

Viral Video: पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान दिल दहला देने वाली घटना घटी जब आसमान से बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य पांच लोग घायल हो गए. यह हादसा केंद्रीय पेरू के हुनकायो प्रांत के चिल्का क्षेत्र में एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान हुआ. दो स्थानीय टीमों - युवेंटुड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोक्का के बीच यह मुकाबला चल रहा था.

39 वर्षीय खिलाड़ी होसे हुगो डी ला क्रूज मेजा, जो मैदान में एक डिफेंडर थे, पर बिजली सीधे गिरी. घटना के बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खौफनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज गरज के साथ बिजली गिरने के तुरंत बाद होसे मैदान पर गिर पड़े. उस समय रेफरी ने तूफान के बढ़ने के कारण खेल को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया था. लेकिन, यह रोकने का प्रयास भी इस दर्दनाक हादसे को टाल नहीं सका.

देखें आसमानी बिजली ने ले ली फुटबॉलर की जान

घटना में गोलकीपर जुआन चोक्का लाक्टा, जिनकी उम्र 40 वर्ष है, भी बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज गंभीर जलन और अन्य चोटों के लिए हो रहा है. इसके अलावा, 16 और 19 वर्ष के दो किशोर और 24 वर्षीय क्रिस्टियन सेसर पितूय काहुआना भी घायल हो गए. हालांकि, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

मैच के दौरान मैदान में सुरक्षा उपायों को लेकर खड़े हुए सवाल

यह दर्दनाक हादसा स्थानीय फुटबॉल समुदाय और प्रशंसकों को झकझोर कर रख गया है. इस घटना के बाद उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खेल आयोजनों के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने की मांग उठ रही है. हुनकायो जैसी जगहें, जहां समुद्र तल से ऊंचाई अधिक होती है, बिजली गिरने का खतरा भी ज्यादा रहता है. ऐसे में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने की जरूरत है.