menu-icon
India Daily

'बाबुल का घर छुटता नहीं', विदाई के दौरान पिता ने बेटी को दी खास सलाह; हर लड़की को देखना चाहिए यह वीडियो

Father-Daughter Video: शादी हर किसी की जिंदगी का एक अहम पड़ाव होता है. शादी के बाद इंसान की जिंदगी बदल जाती है. खासकर एक लड़की की जिंदगी बहुत बदल जाती है. मां-बाप का घर छोड़कर ससुराल जाना पड़ता है. ऐसे में बेटी को अलविदा कहने का पल परिवार के लिए भावुक करने वाला होता है.

auth-image
India Daily Live
Father-Daughter Video
Courtesy: Instagram

Father-Daughter Video: शादी हर किसी की जिंदगी का एक अहम पड़ाव होता है. शादी के बाद इंसान की जिंदगी बदल जाती है. खासकर एक लड़की की जिंदगी बहुत बदल जाती है. मां-बाप का घर छोड़कर ससुराल जाना पड़ता है. ऐसे में बेटी को अलविदा कहने का पल परिवार के लिए भावुक करने वाला होता है. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को अहम सलाह देते नजर आ रहे हैं. 

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हा-दुल्हन एक साथ विदाई के लिए खड़े होते हैं. उसी दौरान दुल्हन के पिता बेटी को नई जिंदगी को लेकर सलाह दे रहे होते हैं. इस दौरान वीडियो में सभी लोग इमोशनल नजर आ रहे हैं.

पिता ने बेटी के दी सलाह

वीडियो में पिता अपनी बेटी से कहते हैं, 'किसी भी बहस में जीतने की कोशिश मत करना, अगर आप बहस हार जाते हैं तो आप जीवन जीत जाएंगे.  कभी भी यह मत सोचना कि बाप का घर छोड़ दिया, बाबुल का घर छुटता नहीं. कोई भी बात खत्म किए बिना न सोएं अगर बात शुरू हो तो मामला सुलझा लो और अगर निपटाते-सुलझाते हार मान लो तो जिंदगी जीत ही जाओगे.

यूजर्स हुए इमोशनल

बेटी के पिता आगे कहते हैं, 'हमें कोई गम नहीं है आपकी विदाई का, रोना-धोना पसंद नहीं है. मैं वह पिता हूं जो कहता है कि लोगों को रोते देखकर उसे रोना आता है. लेकिन अपनी बेटी को अलविदा कहते हुए बहुत खुश हूं.' पिता के इस सलाह को सुनकर सभी यूजर्स इमोशनल हो गए हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट rahul_dholpuriya_motion से शेयर किया गया है. वीडियो में लिखा है, 'हर पिता को ऐसा ही होना चाहिए.' 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा], 'अगर मां-बाप अपनी बेटियों को ये बात समझा दें तो किसी लड़की का घर नहीं टूटेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हर किसी को ऐसे पिता से मिलना चाहिए.' वहीं,  अन्य यूजर ने लिखा,'सामने वाला परिवार भी अच्छा होना चाहिए'.