menu-icon
India Daily

Viral Video: हाथी की इस हरकत को देख खुद की हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, वीडियो में elephant की क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल

Viral Video: वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें आप हाथी का अंदाज देखकर चौकेंगे भी और हंसेंगे भी बहुत, जिस तरह से हाथी कटहल को तोड़ने की कोशिश करता है वह देखकर हर कोई हैरान हो जाए.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Viral Video: हाथी की इस हरकत को देख खुद की हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, वीडियो में elephant की क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल

नई दिल्ली: आजकल सोशल मीडिया पर आपको कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जिसको देखकर आपका मनोरंजन हो सकता है. कई वीडियोज से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. वहीं कुछ वीडियो ऐसे हैं जिसको आप देखकर दंग रह जाएंगे. आज हम ऐसे ही एक वीडियो की बात करने वाले है जिसमें आपको एक हाथी का अनदेखा अंदाज देखने को मिलेगा. अब जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें आप हाथी का अंदाज देखकर चौकेंगे भी और हंसेंगे भी बहुत, जिस तरह से हाथी कटहल को तोड़ने की कोशिश करता है वह देखकर हर कोई हैरान हो जाए.

सुप्रिया साहू ने शेयर किया मजेदार वीडियो

दरअसल, सुप्रिया साहू जो कि आईएएस है उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे है. इस वीडियो में आपको साफ दिखाई दे रहा होगा कि हाथी पेड़ से कटहल तोड़ने की कोशिश करता है. कटहल इतनी ऊंचाई में है जिसको देखकर ऐसा लगता हैं कि हाथी उस कटहल तक नहीं पहुंच पाएगा लेकिन जिस तरह से वह उसको तोड़ता है यह देख आप अपना पेट पकड़कर हंसेंगे. काफी मशक्कत करने के बाद हाथी में अंत में कटहल तोड़ ही लेता है. अब आपने वो तो सुना ही होगा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है और इस कहावत को हाथी ने सच भी साबित कर दिया.

viral video1-3
 

सुप्रिया ने दिया मजेदार कैप्शन

वीडियो को साझा करते हुए सुप्रिया ने कैप्शन में लिखा- 'हाथियों के लिए कटहल वही है जो इंसानों के लिए आम है..और कटहल पाने के लिए इस दृढ़ निश्चयी हाथी के सफल प्रयास पर इंसानों द्वारा की गई तालियाँ.. वीडियो में हाथी को दो पैरों में देखना एक अलग ही बात है हर कोई यह देख अपनी आंखों को मल रहा है कि उसने क्या देख लिया है.