Dulhan Viral Video: शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद हर जोड़े के जीवन में विदाई का क्षण बेहद भावुक और यादगार होता है. लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इस विदाई के क्षण को एक मजेदार मोड़ दे दिया. दरअसल, वीडियो में एक दुल्हन फेरे खत्म होने के तुरंत बाद एक ऐसा काम करती नजर आती है जिसने देखने वालों को हैरान कर दिया है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया लोगों ने इसे जमकर शेयर करना शुरु किया. कमेंट की बौछार हो गई. जिसके कारण यह वायरल हो रहा है. चलिए बताते हैं क्या है उस वीडियो में.
वीडियो में विदाई के समय, जब सभी लोग दुल्हन को भावुक होकर विदा कर रहे होते हैं, तभी दुल्हन चुपके से अपने कपड़ों के अंदर से एक मसाले की पुड़िया निकालती है और उसे खाते हुए नजर आती है. ये पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, इसे लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया. दूल्हा भी इस घटना को देखकर कुछ पल के लिए हक्का-बक्का रह गया. उसकी हैरानी का कारण शायद ये था कि उसने अपनी नई नवेली पत्नी को इस अंदाज में कभी नहीं देखा था.
इस मजेदार वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे 'दुल्हन का असली रंग' बता रहा है, तो कोई इसे दुल्हन की 'भूख का असर' कह रहा है. लोगों ने हंसी-मजाक में लिखा कि शादी के इस व्यस्त समय में दुल्हन शायद भूखी रह गई होगी, इसलिए विदाई के समय उसने मौका मिलते ही मसाले की पुड़िया निकाल ली. हालांकि, यह वीडियो दिखाता है कि कैसे शादी के इन गंभीर पलों में भी कुछ हल्के-फुल्के और मजेदार पल जुड़ जाते हैं.