menu-icon
India Daily

Dulhan Viral Video: गुटकाबाज दुल्हन ने ससुरालवालों की कराई थू-थू, दूल्हे के सामने करने लगी शर्मनाक हरकत

फेरे होने के बाद दुल्हन अपना असली रंग दिकाती है. लोग ऐसा कहते हैं लेकिन क्यों इसका अंदाजा आपका इस खबर से लग जाएगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक सजी हुई दुल्हन दुल्हे के सामने विमल खाने लगती है. उसके बाद जो होता है इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Dulhan Viral Video
Courtesy: Pinteres

Dulhan Viral Video: शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद हर जोड़े के जीवन में विदाई का क्षण बेहद भावुक और यादगार होता है. लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इस विदाई के क्षण को एक मजेदार मोड़ दे दिया. दरअसल, वीडियो में एक दुल्हन फेरे खत्म होने के तुरंत बाद एक ऐसा काम करती नजर आती है जिसने देखने वालों को हैरान कर दिया है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया लोगों ने इसे जमकर शेयर करना शुरु किया. कमेंट की बौछार हो गई. जिसके कारण यह वायरल हो रहा है. चलिए बताते हैं क्या है उस वीडियो में. 

गुटखा खाने लगी दुल्हन  

वीडियो में विदाई के समय, जब सभी लोग दुल्हन को भावुक होकर विदा कर रहे होते हैं, तभी दुल्हन चुपके से अपने कपड़ों के अंदर से एक मसाले की पुड़िया निकालती है और उसे खाते हुए नजर आती है. ये पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, इसे लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया. दूल्हा भी इस घटना को देखकर कुछ पल के लिए हक्का-बक्का रह गया. उसकी हैरानी का कारण शायद ये था कि उसने अपनी नई नवेली पत्नी को इस अंदाज में कभी नहीं देखा था.

तरह-तरह के कमेंट की बौछार

इस मजेदार वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे 'दुल्हन का असली रंग' बता रहा है, तो कोई इसे दुल्हन की 'भूख का असर' कह रहा है. लोगों ने हंसी-मजाक में लिखा कि शादी के इस व्यस्त समय में दुल्हन शायद भूखी रह गई होगी, इसलिए विदाई के समय उसने मौका मिलते ही मसाले की पुड़िया निकाल ली. हालांकि, यह वीडियो दिखाता है कि कैसे शादी के इन गंभीर पलों में भी कुछ हल्के-फुल्के और मजेदार पल जुड़ जाते हैं.