Viral News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऑटो ड्राइवर को एक बैग मिला. उस बैग में डायमंड से बने गहने थे. अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर डायमंड वाले गहने पाकर ड्राइवर मालामाल हो गया है. लेकिन ऐसा नहीं है. उसने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर उसकी खूब तारीफ हो रही है. लिंकडिन परे अर्नव देशमुख नाम के एक प्रोडक्ट मैनेजर ने ड्राइवर ने क्या इसके बारे में बताया है.
अर्णव की एक महिला मित्र ने दोपहर 1 बजे कहीं जाने के लिए ऑटो रिक्शा लिया. रिक्शा उसे छोड़ता है. लेकिन अर्णव की दोस्त रिक्शे में अपना बैग भूल जाती है. और ड्राइवर को UPI के जरिए पेमेंट करके चली जाती हैं.
कुछ देर बाद अर्णव की दोस्त को एहसास होता है कि उसने रिक्शे में अपना बैग छोड़ दिया है. वह कोई आम बैग नहीं था. बल्कि उस बैग में उसके कई जरूरी डाक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड था. इसके अलावा बैग में जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज थी वो थी डायमंड नेकलेस. गोल्ड की चेन में डायमंड नेकलेस लगा हुआ था. बैग में जो डायमंड नेकलेस था उसकी कीमत लाखों मे हैं.
इसके बाद अर्णव की दोस्त पुलिस से मदद लेती है लेकिन पुलिस भी उस रिक्शे वाले को खोजने में असफल रहती है. जिस यूपीआई नंबर पर उसने पेमेंट की थी. उस पर मैसेज करके ड्राइवर को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करती है लेकिन रिप्लाई नहीं आता.
अर्णव की दोस्त को लगता है कि उसका बैग खो गया है. अब नहीं मिलने वाला है. तभी शाम को करीब 5 बजकर 30 मिनट पर उसके पास अर्णव के एक दोस्त जो प्रोपर्टी डीलर है उसका फोन आता है. उधर से आावाज आती है कि मैम एक ऑटो ड्राइवर आपका बैग लेकर आया हुआ है. इतना सुनते ही अर्णव के दोस्त के चेहरे पर खुशी आ जाती है.
अर्णव के दोस्त के बैग में वो सबुकुछ था जो उसने रखा था. ऑर्टो ड्राइवर की दयालुता को देखकर सब हैरान रह गए. ऑटो ड्राइवर का नाम मनिरुल जमान है. लिंकडिन समेत अन्य सोशल मीडिया पर यूजर्स ऑटो ड्राइवर की खूब तारीफ कर रहे हैं.