#MeeToo से चर्चाओं में छाई बालीवुड फिल्म अभिनेत्री तुनश्री दत्ता पिछले 6 सालों से खाली बैठी हैं. इन 6 सालों में उन्हें एक भी फिल्म में अभिनय करने का मौका नहीं मिला. साल 2008 में तनुश्री हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग कर रही थी इसी बीच उन्होंने फिल्म के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर के ऊपर यौन उत्पीड़न जैसा गंभीर आरोप लगा दिया था. नाना पाटेकर ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को गलत बताया था. इस दौरान नाना पाटेकर के साथ कई सितारें घरे रहें. क्योंकि नाना पाटेकर फिल्म जगत की एक ऐसी हस्तियों में शामिल हैं. जो साफ चरित्र व अपने अलग अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। तनुषी ने जो आरोप लगाए उसके बाद उन्हें फिल्म जगत के कई अभिनेताओं की नकारात्मक आलोचना का भी सामना करना पड़ा। उद्योग के कलाकारों से राजनीतिक प्रतिक्रिया और आलोचना का सामना करना पड़ा.
# MeToo के आरोपी संग नहीं करेंगी काम
भारत में तनुषी दत्ता 5 वर्ष पूर्व # MeToo अभियान का मुख्य चेहरा बनी. इस अभियान में तनुषी दत्ता अपने संग हुए उत्पीड़न के लिए आवाज उठाती रही. हाल के ही कुछ दिनों में तनुषी ने न्यूज चैनल NEWS18 के साथ इंटरव्यू किया. इसमें इंटरव्यू में तनुषी ने कहा कि #MeToo आरोपी ने खुद की छवि को साथ करने के लिए उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी. लेकिन वह #MeeToo के आरोपी के साथ काम नहीं करेंगी.
तनुषी बोली- इसमें हारा कौन मैं?
तनुषी से जब न्यूज चैनल के मालिक ने पूछा कि क्या आपको अपनी आवाज उठाने की कीमत चुकानी पड़ रही है, तो इसके जवाब में तनुषी ने कहा कि- इस परिस्थिति में हर एक अभिनेत्री के तौर पर वह किसी ना किसी विषय पर त्याग करने को तैयार हैं. तनुषी ने यह भी बताया कि साल 2018 के दिसंबर महीने में उन्हें बड़े निर्माता ने फिल्म का ऑफर दिया. इसमें कई बेहतरीन फिल्में भी थी, लेकिन फिल्म का निर्देशक #MeToo के आरोप में फंसा था इसलिए उन्होंने इसे करने से सीधे तौर पर माना कर दिया. दरअसल इस सबमें देखा जाए तो हार कौन हारा मैं?.
#MeeToo को हो गया है काफी समय
पिछले साल ही कोलकाता के फिल्म निर्देशक ने उन्हें फिल्म ऑफर की. लेकिन इस ऑफर को भी उन्होंने इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उसका निर्देशक भी मी टू के आरोप में फंशा था तनुषी ने यह भी कहा कि- उन्हें लगाता है निर्देशक अपने ऊपर लगे उतपीड़न के आरोपों को साफ करने के लिए उन्हें फिल्म ऑफर कर रहे हैं. तनुषी ने कहा कि फिल्म निर्देशक उनके पास आया. उसे लगा कि #MeeToo को काफी समय हो गया है, अगर में वह उनकी फिल्म में काम करेंगे तो शायद उसपर लगे आरोप हट जाते.
पिता से भी ली कई बार सलाह
तनुषी ने यह भी कहा कि अगर वह इन फिल्मों को कर लेती तो कई लोग उनपर सवाल खड़े करते ही #MeToo के माध्य से आवाज उठाने वाली खुद ही आरोपी का समर्थन कर रही है. तनुषी के मुताबिक इसमें एक एजेंसी भी थी. लेकिन मैने कहा कि फिल्म को जाने देना चाहती हूं. मैंने कई बार पिता से सलाह भी ली. क्योंकि तनुषी को जिस समय काम की बेहद जरुरत थी तब उन्होंने काम नहीं किया. वह दूसरों से भी ठीक ऐसी ही उम्मीद चाहती हैं.
MeeToo, bollywood, tanushreedutta, tollywood,