नई दिल्ली: मानसून का आगाज हो गया है और इसके साथ ही देश भर के बड़े शहरों में बारिश की वजह से होने वाली परेशानियों की कई खबरें सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सड़क के बीचों बीच अचानक 10 फीट का गड्ढा हो गया.
सुबह 6 बजे सड़क पर हो गया 10 फीट गहरा गड्ढा
जनकपुरी इलाके के पोसांगीपुर चौक के पास सुबह करीब 6:00 बजे अचानक मेन सड़क धंस गई. इससे करीब 10 फीट लंबी 10 फीट चौड़ी और 6 फीट गहरा गड्ढा बीच सड़क पर बन गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.
पाइपलाइन लीकेज के चलते हुआ ये हादसा
इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय विधायक ऋषिराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाई गई जो कि दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है. सड़क धंसने के पीछे की वजह पर बात करते हुए विधायक ऋषिराज ने अंदेशा जताते हुए कहा कि ऐसा सड़क के नीचे से जा रही पानी की पाइप लाइनों के लीकेज के चलते हो सकता है.
स्थानीय विधायक ऋषिराज का कहना है कि पुरानी पाइपलाइन है.. उसमें दिल्ली सरकार क्या कर सकती है. हालांकि दिल्ली जल बोर्ड भी सरकार के अंदर ही आता है.
इसे भी पढ़ें- चेन्नई में मिले बीकानेर से गायब हुए स्टूडेंट-टीचर, भागने के पीछे दिया समलैंगिक प्यार का हवाला