share--v1

Watch: दिल्ली पुलिस ने चैन स्नैचिंग कर भाग रहे चोरों को पकड़ा, वीडियो देख साउथ के फिल्मों की आ जाएगी याद

Delhi Police viral video : चोरी की घटना देशभर बढ़ती जा रही है. इसी में कई बार चेन स्नैचिंग का भी मामला सामने आता रहता है. इस तरह की घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो जाती है. दिल्ली के मॉडल टाउन का एक वीडियो सामने आया है.

auth-image
Suraj Tiwari
Last Updated : 27 September 2023, 06:57 PM IST
फॉलो करें:

Delhi Police viral video : चोरी की घटना देशभर बढ़ती जा रही है. इसी में कई बार चेन स्नैचिंग (गले में पहनी हुई सोने की चेन के चोरी) का भी मामला सामने आता रहता है. इस तरह की घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो जाती है. इस तरह के ज्यादातर मामले महिलाओं के साथ ही देखने को मिलते हैं. चैन स्नैचिंग मामले में लोगों की चैन तो जाता ही है साथ ही भारी चोट भी लगती है.

पर्स छीनकर भाग रहे थे चोर

दिल्ली में भी एक चैन स्नैचिंग का वीडियो सामने आया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चैन स्नैचर स्कूटी से भाग रहे हैं कि तभी उसको दिल्ली पुलिस के जवान पूरे फिल्मी स्टाइम में चोर के ऊपर अटैक कर देते हैं. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस का एक सिपाही जो सादे ड्रेस में है. वहीं मौजूद एक महिला से चैन स्नैचिंग करके चोर स्कूटी से भागने लगते हैं जिसके बाद सिपाही तुरंत दौड़ कर उछलते हुए फिल्मी स्टाइल में लात मारा. जिसके बाद चोर गाड़ी से गिर जाते हैं और फिर लोग चोरों को पकड़ लेते हैं.

दिल्ली पुलिस ने सिपाही की तारीफ की 

भीड़ भाड़ वाली जगहों पर इस तरह की चैन स्नैचिंग हमेशा होती रहती है. जिसमें चोर भीड़ का फायदा उठाते हुए इस तरह का कांड करते हैं. इस वीडियो को दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल से शेयर किया है. दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद ASI अजय झा की तारीफ की है. इसके कैप्शन में लिखा है कि अयज झा की सूझबूझ व बहादुरी ने मॉडल टाउन बाजार में इस तरह भाग रहे चोरों को पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस को आप पर गर्व है. चोरों के पकड़े जाने पर उनके पास से लूटी हुई पर्स बरामद हुआ है हालांकि इस दौरान अजय झा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया.

इसे भी पढे़ं-  क्या कपिल देव हो गए किडनैप? गौतम गंभीर ने शेयर की वीडियो, मचा बवाल!