menu-icon
India Daily

मेट्रो में अंकल-आंटी ने कर दी सारी हदें पार, करने लगे ऐसी ओछी हरकत, वीडियो देख देखकर खौल जाएगा खून

भीड़भाड़ वाली दिल्ली मेट्रो के अंदर एक अंकल और एक आंटी के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया. जिसने भी इसे देखा है वो देखता ही रह गया. जानते हैं इस वीडियो में क्या है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Viral Video
Courtesy: Pinteres

Viral Video: दिल्ली मेट्रो में रोजाना कुछ न कुछ अजीबोगरीब घटनाएं घटती रहती हैं. हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक अंकल और आंटी एक-दूसरे से जमकर बहस और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि यह विवाद धक्कामुक्की की वजह से हुआ था. आसपास के लोग मामले को शांत कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों की गर्मागर्म बहस जारी रहती है.

यह वीडियो सबसे पहले 'घारकेकलेश' नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, "दिल्ली मेट्रो में कलेश, धक्का-मुक्की पर विवाद. 'इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ध्यान मिला और अब तक इसे 31 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

'कलेश ट्रेन'

वीडियो में अंकल और आंटी की बहस को लेकर नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएं भी मजेदार आईं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'भैया, लड़ा मत करो, ट्रंप वही जीत रहे हैं, यह लड़ाई ठीक नहीं है.' वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की, 'मेट्रो का नाम बदलकर 'कलेश ट्रेन' रख देना चाहिए, रोज यही देखने को मिलता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह तो रोज का मामला है.'

कुछ यूजर्स ने मेट्रो में इस तरह के सार्वजनिक व्यवहार पर चिंता भी जताई. एक यूजर ने कहा, 'मुझे नहीं पता यह मामला क्या था, लेकिन इस तरह का व्यवहार सार्वजनिक रूप से नहीं करना चाहिए था.' वहीं एक अन्य ने कहा, 'हमें एक अलग पेज की जरूरत है, मेट्रो कलेश के लिए. यह कभी नहीं रुकता.'

दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाओं का वीडियो बनना अब आम बात हो गई है, लेकिन यह जरूरी है कि लोग समझें कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का व्यवहार सही नहीं है. मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को शांति और समझदारी से पेश आना चाहिए.