menu-icon
India Daily

गाय ने महिला पर किया जानलेवा हमला, नीचे गिराया, आंटी ने पूरी ताकत से पकड़ ली सींगें, वीडियो देखकर हो जाएंगे फैन

दिल्ली की गलियों में आवारा गायों के हमले बढ़ रहे हैं. हाल ही में आया नगर में एक गाय ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. किसी तरह स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल भेजा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Delhi News
Courtesy: Social Media

Delhi Viral Video:  देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आवारा पशु 'यमराज' बनकर घूम रहे हैं. आलम यह है कि आए दिन कोई ना कोई इनका शिकार हो रहा है.इस बीच आया नगर से तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने गाय पर हमला बोल दिया है. जहां इस घटना में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल, गाय के हमले मेइसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला आया नगर के डी ब्लाक की है. वहीं, ये घटना पास में ही लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. दरअसल, पिछले दिनों पहले एक महिला महिला जा रही है.तभी पास में ही खड़ी गाय ने महिला को देख अचानक हमला बोले दिया. इस दौरान गाय ने महिला को सींग से उठाकर घसीटा और पटका भी.

जानिए क्या है पूरा मामला?

वहीं, इस घटना को देखते ही कई लोग बाहर निकले और महिला को बचाने की कोशिश की गई. इस दौरान महिला को बचाने आए एक व्यक्ति ने गाय का सींग पकड़ा और उसमें फंसे हुए महिला के बाल निकाले. उसी दौरान दूसरे युवक ने महिला को वहां से हटाया. इस वीडियो में गाय को अन्य लोगों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. मगर, स्थानीय लोगों ने उसे वहां से डराकर भगा दिया.

सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या बनी सिरदर्द

शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या लोगों के लिए सिरदर्द और जान को खतरा बन रही है. मैन रोड ही नहीं बल्कि हर गली मोहल्ले में आवारा पशुओं का आतंक मचा रखा है. बावजूद, इसके जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है. ऐसे में कभी किसी के साथ हादसा होता है तो फिर जिम्मेदारों का जवाब देना भारी पड़ेगा. हालांकि, जान की कोई कीमत नहीं होती है लेकिन हादसे पर मुआवजा राशि जिम्मेदार अधिकारियों की जेब से दिलाई जाए तो उनकी आंखें खुल सकती हैं.