नई दिल्ली : राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है उसको लेकर प्रदेश में माहौल गर्म है. लेकिन राजधानी जयपुर से एक वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है. जयपुर में चलती बाइक पर एक प्रेमी जोड़े ने खुलेआम किस है. जिसका वीडियो तेजी से अब वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने गाड़ी की पहचान करके चलान कर दिया है.
जयपुर के वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी प्रेमिका बाइक बैठाकर कहीं जा रहा है. जिसमें कुछ देर बाद प्रेमी जोड़े एक दूसरे को लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों की गाड़ी के पीछे चल रहे गाड़ी वाले ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. जिसके बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जयपुर के सांगानेर सदर इलाके है.
राजस्थान... जयपुर में बाइक पर 'आशिकी'
— Journalist Simran Singh (@singhsimran4321) September 16, 2023
सड़क पर चलती बाइक पर Kiss करते लड़का-लड़का#Rajsthan #Jaipur #JaipurNews #Video #viaralvideo #boyfriend #GIRLFRIEND pic.twitter.com/LLEAXx5dLm
हालांकि जयपुर के प्रेमी जोड़े का वायरल हो रहा वीडियो पहला नहीं है. इससे पहले भी कई तरह के वीडियो आए थे. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से भी इस तरह की वीडियो वायरल हुई थी. जिसके पुलिस ने चलान भी किया था. लखनऊ और भिलाई से भी इस तरह के मामले सामने आए थे. जयपुर के इस मामले में भी पुलिस ने बाइक की पहचान कर चलान कर दिया है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!