कोलकाता के उत्तर 24 परगना के गुमा रेलवे स्टेशन से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो हाजी बिरयानी फूड स्टॉल की है. यहां कई लोग एकट्टा हैं और हंगमा कर रहे हैं. जमा भीड़ ये आरोप लगा रहे हैं कि इस दुकान पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर से बनी प्लेट में बिरयानी परोसी जा रही है,
वायरल वीडियो एक शख्स के हाथ में प्लेट है और वह ये कह रहा है कि इस दुकान पर देवी-देवताओं की तस्वीर से बनी प्लेट पर बिरयानी खिलाया जा रहा है. जो प्लेट उसके हाथ में दिख रहा है उसमे हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर बने हुए हैं. हालांकि इंडिया डेली लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
कोलकाता के उत्तर 24 परगना में गुमा रेलवे स्टेशन के पास स्थित “हाजी बिरयानी” का मालिक मोहम्मद अशरफ हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली प्लेटों पर बिरयानी बेच रहा हैं !! pic.twitter.com/uVLVdrNmKP
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 10, 2024
दुकान का नाम हाजी बिरयानी दिख रहा है और इसके मालिक का नाम अशरफ बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक हिंदू शादी समारोह का है जिसमें रोटी बनाने वाला मुस्लिम युवक रोटियों पर थूकता दिखाई दे रहा है. यह घटना मेरठ के जानी क्षेत्र में हुई जहां साहिल नामक मुस्लिम युवक एक हिंदू शादी समारोह में रोटियां बनाने के लिए आया था.
थूक कर युवक ने बनाई रोटी
वायरल हो रहे इस वीडियो एक युवक रोटियां बनाता हुआ नजर आ रहा है. वो रोटी बेलने से पहले उसपर थूकता है.आरोप है कि उसने रोटियों पर थूकने का आपत्तिजनक काम किया, जिसे समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया और उसका वीडियो बना लिया.