menu-icon
India Daily

हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली प्लेट पर बिरयानी बेच रहा था मुस्लिम, वीडियो में देखें 'नापाक' हरकत

वायरल वीडियो एक शख्स के हाथ में प्लेट है और वह ये कह रहा है कि इस दुकान पर देवी-देवताओं की तस्वीर से बनी प्लेट पर बिरयानी खिलाया जा रहा है. जो प्लेट उसके हाथ में दिख रहा है उसमे हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर बने हुए हैं. हालांकि इंडिया डेली लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

कोलकाता के उत्तर 24 परगना के गुमा रेलवे स्टेशन से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो हाजी बिरयानी फूड स्टॉल की है. यहां कई लोग एकट्टा हैं और हंगमा कर रहे हैं. जमा भीड़ ये आरोप लगा रहे हैं कि इस दुकान पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर से बनी प्लेट में बिरयानी परोसी जा रही है, 

वायरल वीडियो एक शख्स के हाथ में प्लेट है और वह ये कह रहा है कि इस दुकान पर देवी-देवताओं की तस्वीर से बनी प्लेट पर बिरयानी खिलाया जा रहा है. जो प्लेट उसके हाथ में दिख रहा है उसमे हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर बने हुए हैं. हालांकि इंडिया डेली लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 


दुकान का नाम हाजी बिरयानी दिख रहा है और इसके मालिक का नाम  अशरफ बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक हिंदू शादी समारोह का है जिसमें रोटी बनाने वाला मुस्लिम युवक रोटियों पर थूकता दिखाई दे रहा है. यह घटना मेरठ के जानी क्षेत्र में हुई जहां साहिल नामक मुस्लिम युवक एक हिंदू शादी समारोह में रोटियां बनाने के लिए आया था.

थूक कर युवक ने बनाई रोटी

वायरल हो रहे इस वीडियो एक युवक रोटियां बनाता हुआ नजर आ रहा है. वो रोटी बेलने से पहले उसपर थूकता है.आरोप है कि उसने रोटियों पर थूकने का आपत्तिजनक काम किया, जिसे समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया और उसका वीडियो बना लिया.