Viral Video : सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते है. इन वीडियो को देख लोग कंफ्यूज में नजर आते हैं. इसके पीछ कारण यह है कि लोग ऐसी-ऐसी हरकत करते हैं जिसको देख लोगों के बीच ये खबर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इसी बीच एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जिम में प्री वेडिंग शूट कराते नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जिम में फोटो शूट करा रही है. इस वीडियो में ये महिला पूरी तरह सजी हुई नजर आ रही है. उसने आभूषण पहन रखा है. साथ ही उसने साड़ी पहन रखी है. वह महिला जिम में वर्क आउट करते हुए फोटो शूट करा रही है. वो अलग-अलग अंदाज में अलग-अलग तरीके से फोटो खिंचवा रही है. इसके साथ ही ये महिला कभी डंबल उठा रही है तो कभी वो कुछ अलग करती नजर आ रही है.
वैसे भी शादी से डर लगता है और ऐसा प्री वेडिंग शूट देखकर तो आत्मा कांप गई 😂 pic.twitter.com/wN4FrN0NiU
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 15, 2023
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. उसने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि वैसे तो शादी से डर लगता है और ऐसा प्री वेडिंग शूट देखकर तो आत्मा कांप गई. साथ में उसने हंसने का इमोजी भी लगाया है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये महिला लग रहा शादी के बाद अपने पति के साथ कुश्ती लड़ने की तैयारी में है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये महिला आज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ये सब कर रही है.