Ludhiana News: पंजाब के लुधियाना में एक एथलीट की गुरु नानक स्टेडियम में अचानक मौत हो गई. वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. अचानक जमीन पर गिरता है और मौत हो जाती है. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया हुआ है. एथलीट की पहचान वरिंदर सिंह के रूप में हुई है. जालंधर के 54 वर्षीय अनुभवी एथलीट वरिंदर सिंह ‘खेड़ां वतन पंजाब दियां’ सीजन-3 में शामिल होने आए थे. वह स्टेडियम के अंदर ही अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आता है वह जमीन पर गिर पड़ते है और उनकी मौत हो जाती है. पास में मौजूद अन्य खिलाड़ी जब तक उनकी सहायता कर पाते, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.
लुधियाना समेत पंजाब के पांच जिलों में सोमवार से एथलेटिक्स, बेसबॉल, किकबॉक्सिंग और लॉन टेनिस समेत कई खेलों की की प्रतियोगिताएं शुरू हुई हैं. इन प्रतियोगिताओं में कई युवा और अनुभवी एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इन प्रतियागोताओं को आयोजन 9 नवंबर तक गुरु नानक स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल गिल और जस्सोवाल स्थित हार्वेस्ट लॉन टेनिस अकादमी में चलेगा.
वरिंदर सिंह लुधियाना में चल रही प्रतियागिताओं में लंबी कूद के मुकाबले में हिस्सा लेने आए थे. कोच बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के समय वरिंदर मैदान में थे. उन्होंने दोपहर 3 बजे तक अपनी प्रतिस्पर्धा पूरी कर ली थी और शाम करीब साढ़े पांच बजे अन्य खिलाड़ियों को देख रहे थे. उसी दौरान, जब वे अपने दोस्त से फोन पर बात करके मोबाइल जेब में रखने लगे, तो अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे मैदान में गिर पड़े. मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौत कब आ जाए, कुछ नहीं पता...💔
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 6, 2024
लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में एथलीट वरिंदर सिंह फोन पर दोस्त से बात कर रहे थे। अचानक नीचे गिरे और मौत हो गई। pic.twitter.com/tBtlkDCpQY
वरिंदर सिंह के दोस्तों ने घटना की सूचना उनके परिवार को दी. उनकी पत्नी और बेटा उनके शव को वापस जालंधर ले गए. कोच बिक्रमजीत के मुताबिक, वरिंदर सिंह नियमित रूप से खेलों में भाग लेते थे और पिछले साल भी उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लिया था.