share--v1

I Phone के लिए Apple Store में हुई लूट, कोई आईफोन लूटा तो कोई लूट ले गया लैपटॉप

Viral Video : I phone 15 के लॉन्च होने के बाद अमेरिका में भारी डिमांड को देखते हुए अमेरिका में Apple Store में लूट हुई है. लूट ऐसी है कि वीडियो देखने के बाद लग ही नहीं रहा कि यह भारत में लूट है या फिर अमेरिका में. किसी के हाथ में दो फोन है तो किसी के पास चार. वहीं बहुत से लोग मैकबुग (लैपटॉप) लेकर भाग रहे हैं.

auth-image
Suraj Tiwari
Last Updated : 27 September 2023, 05:19 PM IST
फॉलो करें:

Viral Video : आपने खबरों में इस बात की सूचना तो जरूर सुनी होगी कि इस भारत में दुकान को लूट लिया गया. लेकिन क्या आपने इस बात की सूचना अमेरिका जैसे देश के बारे में सुनी है? संभवत: नहीं ही सुनी होगी, हालांकि अमेरिका में इस बार लूट हुई है. लूट भी ऐसी कि लोग समझ ही न पाए. अमेरिका स्थित Apple Store में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है.

 I phone 15 के लॉन्च होने के बाद हुई लूट

Apple Store की लूट का वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टोर में लूट के समय लोगों की भीड़ लगी हुई है. सभी स्टोर में रखे आईफोन्स को लेकर भागने में लगा हुए है. कोई तीन कोई चार आईफोन  अपने हाथ में लेकर भाग रहा है. लोगों के बीच आइफोन को लेकर छीना झपटी भी देखी गई है. यह पूरा मामला I phone 15 के लॉन्च होने के बाद हुआ है. बताया जा रहा है कि यह लूट Iphone 15 के लिए ही हुई है हालांकि लूट के समय और भी कई आईफोन लूटे गए हैं.

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक 2.5 मिलियन लोग देख चुके है. यह घटना आज की ही बताई जा रही है. यानी 26 सितंबर की रात का मामला है. यह लूट अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एप्पल स्टोर हुई है. आईफोन की डिमांड ऐसी है कि अभी कुछ दिन पहले ही Apple Store दिल्ली में I Phone 15 के लिए दुकानदार और ग्राहक आपस में ही भिड़ गए थे. इसका भी वीडियो काफी वायरल हुआ था.

इसे भी पढे़ं-  VIral Video: मुंबई लोकल में महिलाओं की हुई जोरदार भिड़ंत, वीडियो देख लोग पकड़ ले रहे माथा