menu-icon
India Daily

जहरीले' शराब को 'मिट्टी में मिला' रही थी पुलिस, पहुंच गया शौकीनों का झुंड, फिर मची लूट

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में शराब के शौकीनों ने उस समय शराब की बोतलें छीनने के लिए दौड़ लगा दी, जब पुलिस इटुकुरु रोड पर डंपिंग यार्ड में जब्त अवैध शराब को नष्ट करने जा रही थी. यह सब अधिकारियों की पूरी मौजूदगी में हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
India Daily Live
iquor bottles
Courtesy: Social Media

सोशल मीडिया पर आयदिन ऐसी खबरें वायरल होते रहती है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते, जिसे लोग भी खूब स्क्रोल कर देखना पसंद करते हैं और कभी-कभी हैरान करने वाली स्टोरी या वीडियो भी सामने आ जाता है लेकिन आज सोशल मीडिया के एक्स पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद प्रशासन और प्रदेश की शासन व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़ा हो रहा है.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें तालीराम शराब की बोतलें छीनने के लिए लोग आपस में भिड़ गए. जमीन पर बड़ी मात्रा में रखी शराब पर लोग टूट पड़े हैं. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस भी लोगों को रोकने में नाकाम होती नजर आ रही है.


आंध्र प्रदेश में शराब की लूट

दरअसल पुलिस गुंटूर में एटुकुरू रोड पर एक डंपिंग यार्ड में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट कर रही थी. तभी वहां भारी संख्या में लोगों पहुंच गए और शराब की बोतल एक-एक कर उठा कर भागने लगे. इस दौरान पुलिस अधिकारी वहां मौजूद थे लेकिन लोगों ने इस बात की परवाह किए बगैर शराब लेकर भाग निकले.

पुलिस के सामने शराब की लूट

यह घटना उस समय हुई जब अधिकारी विभिन्न मामलों में जब्त की गई 50 लाख रुपये की अवैध शराब को नष्ट करने ही जा रहे थे. अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद, भीड़ जमा हो गई और नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही बोतलें छीनने लगी. बता दें कि इससे पहले भी आंध्र में मिनी ट्रक के पलटते ही कई लोग बीयर की बोतलें लेने के लिए मौके पर पहुँच गए थे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.