Agra Viral Video: यूपी में आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में एक महिला की पति और बेटे ने बेरहमी से हत्या कर दी. ये हत्याकांड एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देख लोग भी कांप गए. कातिल पति ने महज 18 सेकंड में पत्नी पर 11 बार हमला किया. इसके बाद घर पर जाकर सो गया.
दरअसल, यह घटना ट्रांस यमुना के शंभू नगर की बताई जा रही है. आरोप है कि रामा देवी की हत्या पति ने बेरहमी से की थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि पति ने लोहे की रॉड और बेटे ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार किए. वायरल हो रहे CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि पति ने पत्नी पर 18 सेकेंट में 11 वार किए. इस वारदात के बाद आरोपी पति घर में जाकर आराम से सो जाता है. गंभीर हालत में घायल महिला को उसकी बहू अस्पताल लेकर जाती है. दूसरी तरफ आरोपी पिता-पुत्र सामान समेटकर फरार हो जाते हैं.
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि कई साल पहले आरोपी पति अपना खेत बेचा था और बेटे मनोज के साथ शौक पूरा करने में पैसे उड़ा दिए. वहीं अब वो घर बेचने के लिए पत्नी पर दबाव बना रहा है. इसको लेकर पत्नी रामा देवी विरोध कर रही थी. इसको लेकर 4 महीने पहले भी झगड़ा हुआ था.
#आगरा में एक शख्स ने अपनी पत्नी की लोहे के पाइप से पीट पीटकर हत्या कर दी
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) December 9, 2024
गली में यह वारदात हुई. तमाशबीन लोग तमाशा देखते रहे
आरोपी फरार हो गया pic.twitter.com/CmMByHEORh
पुलिस जांच में जुटी
शनिवार को रात में रामा देवी का पति से विवाद हो गया. इन्हीं बातों को लेकर पिता-पुत्र नाराज थे और दिन में महिला पर जानलेवा हमला कर दिए. इस घटना के दौरान आस-पास खड़े लोगों में से कोई बचाने भी नहीं आया. फिलहाल महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना से जुड़ा वीडियो वायरल
इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बाप-बेटे किस तरह से महिला पर हमले कर रहे हैं. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है.