Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी अपराध किसी से छिपा नहीं है और हर दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है. किसी वीडियो में कोई थूक रहा है तो किसी में कोई पेशाब कर रहा है. पिछले एक महीने में ऐसे सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
सीएम योगी ने दिया था आदेश
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे. इन घटनाओं के बाद राजनीतिक भूचाल भी आया. सबसे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दुकानदारों को अपने नाम के बैनर लगाने की अनुमति दी. इस पर खूब बहस हुई. यूपी की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी और यूपी के विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने इसके खिलाफ कई बड़े बयान दिए.
What is this? Another form of Jihaad? Looks like they injected some form of poison and covered it with a sticker. Check very carefully before buying. They resorted to war. pic.twitter.com/JJf0Sv5yAw
— Tathvam-asi (@ssaratht) November 2, 2024
इस मामले ने इसलिए तूल पकड़ा क्योंकि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग एक खास समुदाय से थे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बाजार से सेब खरीदता है और उन पर लगे स्टीकर को हटाकर देखता है. वीडियो में व्यक्ति बता रहा है कि जब उसने एक सेब पर लगे स्टीकर को हटाया तो उसके नीचे एक छेद था, फिर उसने एक-एक करके सभी के स्टीकर हटा दिए.
वायरल वीडियो में बड़ा दावा
उसने देखा कि सभी सेबों में ऐसे छेद थे. ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने इंजेक्शन से उसमें छेद कर दिया हो और कोई जहर इंजेक्शन लगा दिया हो. शख्स ने वीडियो बनाने के बाद कहा कि जिहाद का दूसरा रूप? ऐसा लगता है कि उन्होंने किसी तरह का ज़हर इंजेक्ट किया है और उसे स्टिकर से ढक दिया है. खरीदने से पहले बहुत सावधानी से जाँच लें. उन्होंने युद्ध का सहारा लिया है.