दुनिया में हर कोई किसी ना किसी से मोटिवेट होता है लेकिन इनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की तरह दिखना और बनना चाहते है. इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर तेजी से वायरल हो रही है. जहां एक जेनिफर पैम्प्लोना नाम की मॉडल को किम कार्दशियन की तरह देखना का शौक इस कदर हावी हो गया कि पैम्प्लोना को अपने सपने से हाथ धोना पड़ा.
ब्राजील की रहने वाली 31 साल की जेनिफर के ऊपर अमेरिकी मॉडल किम कार्दशियन की तरह दिखने का जुनून सवार हुआ कि उन्होंने किम की तरह दिखने के लिए उसने कई बार सर्जरी करवाई. पानी की तरह पैसे बहा दिए. कुल 8 करोड़ से ज्यादा का खर्चा कर दिया. कई सारी सर्जरी करवा ली लेकिन इसका जो परिणाम हुआ उसका खुलासा अब जेनिफर पैम्प्लोना ने किया है.
हाल ही में किम कार्दशियन की हमशक्ल ने खुलासा किया कि फिलर इंजेक्शन की लत लगने के कारण उनका मां बनने का सपना टूट गया है. सर्जरी की लत के कारण उनकी गर्भधारण की संभावना अब बहुत कम हो गई है.
बता दें कि जेनिफर पैम्पलोना पेशेवर मॉडल और एक सफल महिला है जो अपनी लाइफस्टाइल की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती है. जेनिफर ने खुद बताया कि वह अपनी आर्दश किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए 1 करोड़ से ज्यादा रूपया खर्च कर चुकी है, और अब इस वजह से उनका मां बनने का सपना खत्म हो गया.
जेनिफर ने कहा, ‘मैंने हमेशा मां बनने का सपना देखा है. जब से मैं छोटी बच्ची थी, तब से मैं उस दिन के बारे में कल्पना करती रही हूं, जब मेरे अपने बच्चे होंगे और मैं एक परिवार शुरू करूंगी लेकिन सर्जरी के कारण हुई जटिलताओं की वजह से मेरा यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. मैं अपने सपने को उस चीज के कारण टूटता हुआ देख रही हूं, जिसके बारे में मैंने सोचा था कि वह मेरे रूप को निखार देगी. मेरा यह दर्द असहनीय है.’
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!