नई दिल्ली: दिल्ली के जनकपुरी इलाके में आज सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है. पोसांगीपुर चौक के पास की मेन रोड आज सुबह अचानत घंस गई. सड़क धंसने से करीब 10 फीट लंबी 10 फीट चौड़ी और 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया है. गनीमत ये रही कि जब सड़क धंसी तो उस वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. इसलिए इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ.
मौके पर पहुंची PWD की टीम
सड़क धंसने की सूचना पाकर डब्ल्यूडी की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से बैरिकेड लगाकर सड़क को बंद कर दिया है. जिस जगह सड़क धंसी है उसके आसपास कई पब्लिक पार्क और स्कूल हैं. सड़क धंसने के बाद स्कूल पहुंचने में बच्चों को काफी परेशानी हुई.
#Delhi के पॉश इलाके में अचानक धंसी सड़क, बना 6 फीट गहरा गड्ढा, वीडियो वायरल #DelhiNews #RoadCollapse #Janakpuri #RashtraKoSamarpit #IndiaDailyLive@ShamsherSLive @nirajnews @amitsinghvisen pic.twitter.com/gD68vu9Gmt
— India Daily Live (@IndiaDLive) July 5, 2023
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार कैंटर ने पूर्व क्रिकेटर की कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान